Page Loader
1 फरवरी से बदलने वाले हैं ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर
फरवरी से बैंको के बदल रहे नियम

1 फरवरी से बदलने वाले हैं ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर

Jan 29, 2022
02:30 pm

क्या है खबर?

फरवरी के पहले दिन ही दिन से आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगेगा क्योंकि सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ट्रांजेक्शन पर टैक्स लगाने वाले हैं। इसके साथ ही LPG सिलेंडर के भी नए रेट तय होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। वहीं 1 फरवरी को देश का आम बजट भी पेश होने वाला है, जिसमें आपसे जुड़े कई फैसले देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपकी रोजमर्रा जिंदगी में क्या बदलाव होने वाला है।

#1

SBI ने दिया ग्राहकों को झटका

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के स्लैब में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें अब दो की जगह पांच लाख रुपये पेमेंट करने का विकल्प है। यह नियम 1 फरवरी, 2022 से लागू हो जाएगा पेमेंट करने पर अब SBI GST चार्ज भी वसूल करेगा, लेकिन 1,000 रुपये की पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लेगा। दो लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये की पेमेंट पर 20 रुपये प्लस GST चार्ज लगेगा।

#2

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

SBI की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने भी अपने नियमों कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। 1 फरवरी से BOB के ग्राहकों को चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा, यानि चेक से जुड़ी पूरी जानकारी भेजनी होगी। जिसके बाद ही ग्राहक अपने चेक क्लीयर करवा पाएंगे। यह नियम 10 लाख रुपये से ऊपर की चेक पेमेंट के लिए लागू होगा।

#3

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिसका बोझ आप पर पड़ने वाला है। दरअसल, बैंक ट्रांजेक्शन और EMI अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से फेल होती है, तो पेनल्टी देनी पड़ेगी। पेनल्टी के लिए बैंक 250 रुपये ग्राहकों से वसूल करेगा, जो 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि बैंक अभी तक पेनल्टी के रूप में 100 रुपये वसूल करता था।

#4, #5

LPG के दाम और पेश होगा देश का आम बजट

हर महीने की पहली तारीख को LPG के दाम तय किए जाते हैं, जो ज्यादा या कम भी हो सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव की वजह से दाम में कोई परिर्वतन नहीं होगा। वहीं 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाना है, जिनका सीधा असर आप पर पडे़गा। बजट में शिक्षा और देश के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने को लेकर भी घोषणाएं की जा सकती है।