गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां
अगर आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, गैस एक अदृश्य प्रदार्थ है और कब हम इससे होने वाले नुकसान की चपेट में आ जाए हमें पता भी नहीं लगता। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी सेफ्टी टिप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखना चाहिए।
खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
जब भी आपके घर में नया गैस सिलेंडर आए तो सबसे पहले इसकी लीकेज की जांच करें और अगर इसमें से गैस लीक हो रही है तो उसमें सेफ्टी कैप लगाकर तुरंत कंपनी को वापस कर दें। हालांकि, अगर लीकेज अधिक है तो उसे खुली जगह पर रखकर एजेंसी और डिपो को इसकी सूचना दें। वहीं, नया गैस सिलेंडर लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि कंपनी की सील और सुरक्षा टोपी इस पर लगी हो।
इन बातों का रखें ध्यान
गैस सिलेंडर को हमेशा जमीन पर सीधा रखें। वहीं, चूल्हे को गैस सिलेंडर से ऊंची जगह पर रखना बेहतर है। इसके अतिरिक्त, चूल्हे को जलाने के लिए पहले माचिस या लाइटर जलाएं और उसके बाद गैस चालू करें। इसके साथ ही चूल्हे पर काम करते समय सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें और सूती कपड़े पहनें क्योंकि सिंथेटिक कपड़े जल्द ही आग को पकड़ सकते हैं। वहीं, चूल्हे के आस-पास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
गैस सिलेंडर को ऐसे करें स्टोर
गैस सिलेंडर को हमेशा किसी ऐसी जगह पर रखें, जो खुली और हवादार हो। अगर आप फ्लैट में रहते है तो गैस सिलेंडर को किसी ऐसे कमरे में रखें, जहां खिड़की दरवाजें खुले हों। वहीं, गैस सिलेंडर को कभी ऐसी जगह पर न रखें, जहां पर इसके प्रेशर रेगुलेटर का नोब और रबर की ट्यूब को हिलाने में परेशानी हो। गैस सिलेंडर को कभी भी जमीन पर टेढ़ा-मेढ़ा रखने की गलती न करें बल्कि इसे हमेशा सीधा रखें।
इन बातों पर भी दें खास ध्यान
ध्यान रखें कि गैस सिलेंडर से जुड़े सभी उपकरण BIS या ISI प्रमाणित होने चाहिए। नया गैस सिलेंडर खरीदते समय कंपनी की सील और सुरक्षा कैप की ठीक तरह से जांच कर लें। अगर गैस सिलेंडर खत्म हो जाए तो उसकी सुरक्षा टोपी को सिलेंडर पर दोबारा लगाकर इसे किसी हवादार जगह पर रख दें। वहीं, सोने से पहले या घर से बाहर जाने से पहले गैस सिलेंडर के रेगुलेटर नोब को बंद करना न भूलें।