अब घर बैठे दूसरी SBI ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं अपना अकाउंट, जानें पूरी प्रक्रिया
आज के समय में लगभग हर किसी का कहीं न कहीं बैंक अकाउंट ज़रूर होगा। कई बार जब हम किसी नयी जगह शिफ़्ट करते हैं, तो हमें अपने बैंक अकाउंट को भी शिफ़्ट करने की ज़रूरत होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आपका अकाउंट SBI में है, तो चिंता मत कीजिए। अब आप घर बैठे ही दूसरी SBI ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
SBI ने ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू की सुविधा
आजकल नौकरी की वजह से ज़्यादातर लोगों को अपना घर और शहर बदलना पड़ता है। ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बैंक ने यह सुविधा शुरू की है। अब SBI अकाउंट होल्डर्स ऑनलाइन, एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट का KYC होना चाहिए अपडेट
हालाँकि, SBI में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने से पहले आपको कुछ ज़रूरी बातें जान लेनी चाहिए। इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जिनका अपने बैंक अकाउंट का नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट है। इसके अलावा ऑनलाइन प्रक्रिया तभी पूरी हो सकेगी, जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होगा। ऐसा होने पर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने SBI अकाउंट को किसी दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस तरह घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें अपना अकाउंट
इसके लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग पर लॉग-इन करें। इसके बाद अपने अकाउंट के होम पेज पर 'ई-सर्विस' के बटन पर क्लिक करें। 'ई-सर्विस' सेक्शन में बाईं तरफ़ आपको 'ट्रांसफर सेविंग अकाउंट' का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको SBI में उपलब्ध आपके अकाउंट दिखाई देंगे। अब आप जिस अकाउंट को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर SBI की दूसरी ब्रांच का कोड डालें।
नियम और शर्तें पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर टिक करें
इतना करने के बाद आप 'गेट ब्रांच नेम' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ब्रांच का नाम, उस ब्रांच के कोड के नीचे दिए गए बॉक्स में दिखेगा। कोड वहाँ से ले लें या आप पहले से कोड जानते हैं, तो उसे भरें। अब नियम और शर्त पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर टिक करके सबमिट कर दें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करते ही आपको नए ब्रांच का नाम और कोड दिखाई देगा, जिसमें आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं।
प्रक्रिया पूरी करने के एक सप्ताह बाद ले सकेंगे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको डालना होगा। 'कंफर्म' पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पर ट्रांसफर कंफर्मेशन मैसेज, आपके मौजूदा ब्रांच और नए ब्रांच का विवरण होगा। ऐसा होने के बाद आपका SBI की दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करने का काम आपकी तरफ़ से पूरा हुआ। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर यह नई ब्रांच में पहुँच जाएगा और आप वहाँ से बैंकिंग सुविधाएँ ले सकेंगे।