PNB ने बढ़ाए बैंकिंग सर्विस चार्ज, जानिए क्या हैं नए नियम
क्या है खबर?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बैंक ने अपने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 15 जनवरी, 2022 से लागू कर दी जाएगी।
PNB लगातार अपने ग्राहकों को इसके लिए सूचित भी कर रहा है, ताकि बाद में कोई भी इस बात से अनजान न रहे।
इसकी पूरी जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर भी दी है।
आइए जानते हैं कि बैंक ने अपने ग्राहकों पर कितना बोझ डाला है।
मिनिमम बैलेंस
PNB ने प्रति तिमाही बढ़ाया चार्ज
PNB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि मेट्रो क्षेत्र में क्वार्टरली एवरेज बैलेंस (QAB) की नॉन-मेंटीनेंस लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है।
ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस के चार्ज को 200 रुपये प्रति तिमाही से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है।
शहर और मेट्रो वाले क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस के चार्ज को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है।
लॉकर विजिट
PNB ने लॉकर विजिट चार्ज 100 रुपये
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लॉकरों के लिए भी PNB ने सर्विस चार्ज को बढ़ाया है, लेकिन बड़े लॉकरों के सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए सर्विस चार्ज 1,250 से 10,000 रुपये के बीच और शहरी मेट्रो क्षेत्र के लिए 2,000 से 10,000 रुपये के बीच है।
नए नियम के मुताबिक 12वीं बार के बाद हर विजिट पर 100 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। इसके पहले फ्री लॉकर विजिट की संख्या 15 थी।
अकाउंट बंद करना
अकाउंट बंद करने पर बढ़ाया चार्ज
नए नियम के मुताबिक PNB के करंट अकाउंट को 14 दिन से एक साल के अंदर बंद करने पर अब 600 रुपये की जगह 800 रुपये का चार्ज देना होगा। अगर करंट अकाउंट को एक साल बाद बंद करेंगे तो कोई भी शुल्क देना नहीं पड़ेगा।
वेबसाइट की एक अलग अधिसूचना में बैंक ने कहा है कि 1 फरवरी, 2022 से NACH डेबिट पर लगने वाले 100 रुपये प्रति लेनदेन की जगह अब 250 रुपये देने होंगे।
चेक और डिमांड ड्राफ्ट
चेक और डिमांड ड्राफ्ट के चार्ज में की बढ़ोतरी
PNB ने अपने डिमांड ड्राफ्ट के चार्ज में भी बढ़ोतरी की है। ड्राफ्ट के री-वैलिडेशन, कैंसिलेशन चार्ज, लॉस्ट इंस्ट्रूमेंट जारी करने का चार्ज और डुप्लीकेट ड्राफ्ट जारी करने के चार्ज में अब 250 रुपये वसूल किए जाएंगे।
एक लाख रूपये तक के चेक का आउटवार्ड रिटर्निंग चार्ज 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है। वहीं एक लाख रुपये से ऊपर की चेक पर पहले 200 रुपये वसूल किए जाते थे जो अब 250 रुपये लिए जाएंगे।