
आत्मनिर्भर भारत पैकेज में शिक्षा के लिए क्या-क्या घोषणाएं की गई हैं?
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल एजुकेशन के मल्टी मोड एक्सेस के लिए PM eVIDYA कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
इसके तहत कई कोर्स, संबंधित चैनल, रेडियो, ई-कोर्स आदि शुरू किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देना है।
आइये जानते हैं कि निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में शिक्षा के लिए क्या-क्या घोषणाएं की हैं।
ऑनलाइन कोर्स
विश्वविद्यालयों को मिलेगी ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की अनुमति
बता दें कि PM eVIDYA कार्यक्रम के तहत शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
इतना ही नहीं दिव्यांग बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ई-कंटेंट ऑनलाइन कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना वायरस के कारण देश में लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन की वजह से छात्रों की शिक्षा का नुकसान न हो।
जानकारी
मनोदर्पण कार्यक्रम भी किया जाएगा लॉन्च
इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों और परिवारों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक नई पहल के तहत मनोदर्पण कार्यक्रम भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं स्कूल के लिए नए कोर्स आदि भी तैयार किए जाएंगे। इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी।
दीक्षा प्लेटफॉर्म
दीक्षा प्लेटफॉर्म पर 200 ई-बुक्स और उपलब्ध कराईं जाएंगी
ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म दीक्षा का उपयोग अभी तक लगभग 61 करोड़ लोग कर चुके हैं। अब इस पर सभी क्लासेस के लिए एक-एक चैनल निर्धारित किया जाएगा।
इसमें अभी लगभग 200 नई ई-बुक्स और कई कोर्स जोड़े जाएंगे ताकि स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जा सके।
यह दीक्षा कार्यक्रम वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत चलाया जाएगा।
इसके साथ ही DTH के जरिए भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा।
जानकारी
क्या है आत्मनिर्भर भारत पैकेज?
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 12 मई को कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। 20 लाख करोड़ के पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉज पर अधिक ध्यान दिया गया है।
ऑनलाइन कोर्स
छात्रों को मिल रहा है फ्री ऑनलाइन कोर्स करने का मौका
इन घोषणाओं से पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) छात्रों को फ्री में कई ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहा है।
इन कोर्सेस के लिए इच्छुक उम्मीदवार आल इंडिया काउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) या नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही सभी राज्य सरकारें व्हाट्सऐप, टेलीविजन, रेडियो आदि के माध्यम से छात्रों को पढ़ा रही हैं।