पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं तो ये विकल्प रहेंगे बेहतर
जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं, तो यह पता लगाना मुश्किल होता है कि कौन सा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए। क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले उनके वार्षिक शुल्क, सुविधा, लाभ और ऑफर के बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिए, ताकि बाद में परेशानी न हो। ऐसे में आइए जानते हैं कि अच्छा कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स देने वाले एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड कैसे से हैं।
अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप अमेजन ऐप या वेबसाइट पर खरीदारी करते हैं, तो प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। अगर आप अमेजन पर रिचार्ज और बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। अमेजन को छोड़कर कहीं और पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं। यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
अगर आप एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो यह आपको गूगल पे पर रिचार्ज और बिल पेमेंट करने के बाद 5 फीसदी का कैशबैक प्रदान करता है। वहीं स्विगी, जोमेटो और ओला पर 4 फीसदी और दूसरे सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्चों पर 2 फीसदी का कैशबैक देता है। इसके अलावा ग्राहक को देश के 4,000 से ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट्स में 20 फीसदी तक की छूट मिलती है। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 499 रुपये है।
SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड
SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको अमेजन, बुक माय शो, लेंसकार्ट, अपोलो24X7, नेटमेड्स और क्लियरट्रिप पर ऑनलाइन खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं। वहीं इस कार्ड के जरिए दूसरी जगह ऑनलाइन खर्च करने पर 5X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं। इस कार्ड के लिए न्यूनतम आय 20,000 रुपये हर महीने होनी चाहिए। इस कार्ड की सालाना फीस 499 रुपये है। एक साल में एक लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर सालाना फीस भी नहीं लगती।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीददारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। वहीं क्लियट्रिप, क्यूोर फिट, PVR, स्विगी, यूबर पर 4 फीसदी कैशबैक और अन्य सभी जगहों पर 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता है। इसके अलावा ग्राहक को चार घरेलू लाउंज के उपयोग पर 20 फीसदी तक की छूट और 1 फीसदी ईधन अधिभार छूट मिलती है। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है।
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-वॉलेट रीलोड को छोड़कर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 1.5 फीसदी, जबकि दूसरे तरह के खर्चों पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है। इस कार्ड की सालाना फीस 750 रुपये है।