
एक अक्टूबर से SBI ने किए हैं ये छह बड़े बदलाव, ग्राहकों पर होगा सीधा असर
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक अक्टूबर से अब तक अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं। जिनका सीधा असर उसके ग्राहकों पर पड़ेगा।
SBI ने जो बदलाव किए हैं, उससे एक तरफ़ ग्राहकों को फ़ायदा होगा, तो वहीं दूसरी तरफ़ ग्राहकों को नुकसान भी होगा।
आज हम आपको SBI की तरफ़ से किए गए बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है।
आइए जानें।
नियम 1
मिनिमम बैलेंस न रखने पर होगी कटौती
SBI द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) को लेकर हुआ है।
SBI के बैंक अकाउंट में MAB मेंटेन न कर पाने की वजह से ग्राहकों से चार्ज वसूला जाता है, जिसमें अब लगभग 80% तक की कटौती हो सकती है।
अगर आपका बैंक अकाउंट मेट्रो सिटी या शहरी इलाके की ब्रांच में है, तो आपको अकाउंट में MAB बैलेंस क्रमश: 5,000 रुपये और 3,000 रुपये रखना होता है।
नियम 2
सस्ता हुआ लोन
SBI ने अपने ग्राहकों को तोहफ़ा देते हुए सभी टेन्योर के मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10% की कटौती की है। इसका फ़ायदा हर श्रेणी के ग्राहकों को होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में लगातार छठवीं बार MCLR में कटौती की है। यह दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएँगी।
इससे बैंक के मौजूदा ग्राहकों की होम और ऑटो लोन की EMI, रिसेट पीरियड के अनुसार घट जाएगी।
नियम 3
डेबिट कार्ड पर EMI की सुविधा
SBI ने डेबिट कार्ड EMI सेवा को शुरू किया है। अगर आपके पास SBI का डेबिट कार्ड है, तो आप बेझिझक ख़रीदारी कर सकते हैं और बाद में EMI के ज़रिए पैसा चुका सकते हैं।
इसमें उपभोक्ता कम से कम छह महीने से 18 महीने तक EMI अवधि का विकल्प चुन सकते हैं।
यह सेवा 1,500 से अधिक शहरों में शुरू की गई है। आजकल ज़्यादातर कंपनियाँ लोगों को किस्त में ख़रीदारी करने की सुविधा दे रही हैं।
नियम 4 और 5
ATM से कैश निकालने के नियम में बदलाव, घटाई ब्याज दरें
ATM के नियम: 01 अक्टूबर से SBI के ATM चार्ज भी बदल चुके हैं। अब से ग्राहक मेट्रो शहरों के SBI ATM से 10 बार फ़्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। पहले यह छह बार ही था। वहीं, अन्य जगहों के ATM से 12 बार फ़्री ट्रांजेक्शन की जा सकेगी।
ब्याज दरें: इसके अलावा SBI ने एक से दो साल की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉज़िट यानी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट और बल्क टर्म डिपॉज़िट पर मिलने वाले ब्याज को भी कम किया है।
जानकारी
सेविंग अकाउंट जमा पर कम हुआ ब्याज
SBI ने अपने सेविंग बैंक डिपॉज़िट की ब्याज दरों में भी कटौती की है। सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपये तक जमा रखने वालों के लिए बैंक ने ब्याज दर 3.50% से घटाकर 3.25% कर दिया है। नई दरें 01 नवंबर से लागू होंगी।