इस आसान प्रक्रिया से जानें अपना UAN नंबर
क्या है खबर?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नौकरी करने वाले हर एक कर्मचारी को यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है। हर एक कर्मचारी के लिए UAN नंबर बहुत जरूरी होता है।
UAN नंबर के माध्यम से ही आप अपने प्रोविडेंट फंड (PF) संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अगर अभी तक आप अपना UAN नंबर नहीं जानते हैं तो इस आसान प्रक्रिया से स्टेप बाय स्टेप आप यह जान सकते हैं।
UAN
क्या है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है। यह संख्या EPFO देती है।
मालिक और कर्मचारी दोनों को यह संख्या दी जाती है, जिससे कि वे EPF खाते में योगदान दे सकें।
आपको बता दें कि नौकरी बदलने के बाद भी आपका UAN नंबर नहीं बदलता है। सरकार ने EPF की पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए UAN को आधार से लिंक करने को कहा था।
फायदा
UAN के फायदे
PF अकाउंट की हर एक गतिविधि के बारे में पता कर सकते हैं।
एक से ज्यादा PF अकाउंट होने पर एक ही UAN का इस्तेमाल होता है।
UAN के माध्यम से ही आप PF पासबुक को ऑनलाइन देख सकते हैं।
UAN के माध्यम से ग्राहक आसानी से ऑनलाइन पैसा निकाल सकते हैं।
UAN के माध्यम से आप अपने एक खाते की रकम को दूसरे खाते में बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रक्रिया
इस तरह जानें अपना UAN
UAN के अधिकारिक वेब पोर्टल epfindia.gov.in पर जाएं।
अब सर्विस पर क्लिक कर 'For Employees' को चुनें।
अब मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।
इसके बाद एक्टिव योर UAN लिंक पर क्लिक करें।
EPFO के मुताबिक अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर के बाद कैप्चा को भरें।
इसके बाद 'गेट ऑथराइजेशन पिन' पर क्लिक करें।
अंत में रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर UAN आ जाएगा।
जानकारी
अगर UAN सक्रिय नहीं है तो यह करें
EPF सदस्य अधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर या उमंग ऐप के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं।
यहां पर UAN, सदस्य ID, आधार या पैन इनमें से एक को चुनें।
इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल ID को भरकर 'गेट ऑथराइजेशन पिन' पर क्लिक करें।
अब रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपके UAN का पासवर्ड आ जाएगा।
अब आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।