
एक नवंबर से बदल जाएँगे ये नियम, पहले ही जान लें नहीं तो होगा नुकसान
क्या है खबर?
हर दिन कोई न कोई बदलाव होते हैं। कई बदलाव ऐसे होते हैं, जिनका लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ता है। ख़ासतौर से जब वो बदलाव पैसों और बैंक से जुड़े हों तब।
01 नवंबर से देशभर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधे आपके जीवन में पड़ने वाला है।
ऐसे में समय से पहले उन नियमों को जानना आपके लिए ज़रूरी है, जिससे आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
आइए जानें।
नियम 1
SBI ने ब्याज को लेकर बदले अपने नियम
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो जान लें कि 01 नवंबर से डिपॉज़िट पर ब्याज दर बदलने वाली है। बैंक के इस फ़ैसले का असर लगभग 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा।
SBI की घोषणा के अनुसार, एक लाख रुपये तक के डिपॉज़िट पर ब्याज की दर 0.25% घटाकर 3.25% कर दिया गया है।
एक लाख से ज़्यादा के डिपॉज़िट पर ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़ा जा चुका है। वर्तमान समय में यह 3% है।
नियम 2
डिजिटल भुगतान को लेकर बदले नियम
अगर आप कारोबारी हैं, तो जान लें कि 01 नवंबर से वित्त मंत्रालय भुगतान लेने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है।
कारोबारियों को अब डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य है। इसके अलावा ग्राहक या कारोबारी से कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट नहीं वसूला जाएगा।
इसके लिए CBDT ने इच्छुक बैंकों और पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स से आवेदन माँगे थे।
नए नियम के अनुसार, 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के ऊपर ही यह नियम लागू होगा।
जानकारी
डिजिटल भुगतान लेने पर नहीं देना होगा कोई चार्ज
डिजिटल भुगतान को लेकर बदले गए इस नए नियम के अनुसार, कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने पर अब कोई भी शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा, जैसा पहले होता था। इससे ग्राहकों को भी फ़ायदा होगा।
नियम 3
महाराष्ट्र में एक ही समय पर बैंक खुलेंगे और बंद होंगे
महाराष्ट्र में बैंकों को लेकर नया टाइम टेबल तय हो गया है। अब से वहाँ एक ही समय पर सभी बैंक खुलेंगे और बंद होंगे।
बता दें कि बैंकों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक होता है, लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर 03:30 बजे तक ही होता है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइम टेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है, जिसे 01 नवंबर से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
जानकारी
सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक खुलेंगे बैंक
इसके पहले एक ही इलाक़े में बैंकों के कामकाज का समय अलग-अलग होता था। नए टाइम टेबल के अनुसार, बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 04:00 बजे तक कामकाज होगा। वहीं, कुछ बैंकों का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगा।