Page Loader
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? जानिए इसका आसान तरीका 
आयुष्मान कार्ड पर हर साल 5 लाख रुपये का कैशलेस इलाज मिलता है

कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? जानिए इसका आसान तरीका 

Jul 08, 2025
12:56 pm

क्या है खबर?

बदलती आदतों के कारण तरह-तरह की बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। ऐसे में कम आय वालों के लिए इलाज का खर्चा उठाना मुश्किल होता है। इस समस्या को हल करने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) शुरू की है, जो हर साल प्रति परिवार 5 लाख तक का कैशलेस इलाज का कवरेज प्रदान करती है। आइये जानते हैं कि आप इस कार्ड के लिए पात्रता क्या है और कैसे बनवा सकते हैं।

पात्रता 

कौन है आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र?

आयुष्मान कार्ड सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को जारी किया जाता है। इसमें किसी भी उम्र के परिवार के सभी सदस्यों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त होता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के डाटा में पात्र और असंगठित सेक्टर में काम करने वाले और आर्थिक रूप से काफी कमजोर लोग भी इस कार्ड को पाने के लिए पात्रता रखते हैं।

जांच 

पात्रता की ऐसे करें जांच 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता चेक करनी होगी। इसके लिए मेनू में 'एम आई एलिजिबल' लिंक पर क्लिक कर यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से लॉग-इन करें। यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या परिवार के किसी सदस्य का नाम सर्च करें। अगर, आपका नाम सूची में दिख रहा है तो आप इसके लिए पात्रता रखते हैं। यह जांच करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें। इसके बाद OTP से वेरिफाई करें। बेनिफिशियरी पोर्टल खुलने पर आपको योजना का नाम- PMJAY, राज्य, सब स्कीम (PMJAY), जिला और आधार नंबर डाल कर सर्च करना होगा। यहां आपको परिवार वालों के नाम दिख जाएंगे। नाम के आगे आपको एक्शन बटन पर क्लिक करना है। अब आधार नंबर से आधार OTP सलेक्ट कर E-KYC पूरा करें।

ऑफलाइन 

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

आधार वेरिफिकेशन के बाद आपका मैचिंग स्कोर 80 फीसदी से ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड स्वीकृत हो गया है। अब आपको कैप्चर फोटो वाले ऑप्शन में फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सारी जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। अगर, आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या आयुष्मान केंद्र पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।