Page Loader
इस परिवार के 11 लोगों ने की एक-दूसरे से शादी, फिर ले लिया तलाक, जानें वजह

इस परिवार के 11 लोगों ने की एक-दूसरे से शादी, फिर ले लिया तलाक, जानें वजह

Sep 27, 2019
11:43 am

क्या है खबर?

भारत में शादी महत्वपूर्ण मानी जाती है और जीवन में एक ही बार की जाती है। हालाँकि, अलग-अलग देशों और धर्मों में शादी को लेकर अलग-अलग नियम हैं। इसके बाद भी लोग शादी करते समय काफ़ी विचार करते हैं और सोच-समझकर फ़ैसला लेते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसे परिवार के बारे में पता चला है, जिसके 11 सदस्यों ने एक-दूसरे से 23 बार शादी की और बाद में तलाक भी ले लिया। आइए जानें उन्होंने ऐसा क्यों किया।

कारण

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए उठाया ऐसा क़दम

जानकारी के अनुसार, चीन की सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए वहाँ के एक परिवार ने यह क़दम उठाया। इसके लिए परिवार के 11 लोगों ने दो सप्ताह में आपस में 23 बार शादी की और फिर तलाक ले लिया। CNN की ख़बर के अनुसार, यह घोटाला तब शुरू हुआ, जब पैन नाम के एक व्यक्ति को झेजियांग प्रांत के लिशुई शहर के एक छोटे से गाँव में शहरी नवीनीकरण मुआवज़ा योजना के बारे में पता चला।

घोटाला

धीरे-धीरे पूरा परिवार हो गया घोटाले में शामिल

पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों को कम से कम 40 वर्ग मीटर (430 वर्ग फीट) वाले मामूली अपार्टमेंट की पेशकश की जा रही थी, भले ही उनके पास संपत्ति न हो। पैन ने इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी पूर्व पत्नी से शादी की। उसके छह दिन बाद ही पैन को ज़मीन मिल गई। इसके बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। धीरे-धीरे परिवार के अन्य सदस्य भी इस घोटाले में शामिल हो गए।

शादी

ज़मीन के लालच में की अपनी बहन और साली से शादी

आपको जानकर हैरानी होगी कि पैन ने ज़मीन के लालच में अपनी बहन और साली तक से शादी कर ली। उनको देखने के बाद उनके पिता ने भी अपने कुछ रिश्तेदारों से शादी कर ली। उस शादी में उनकी माँ भी शामिल थीं। एक-दूसरे से शादी करने के बाद उन्होंने गाँव के निवासियों के रूप में पंजीकरण किया और फिर सभी ने तलाक ले लिया। परिवार की इस हरकत ने जल्दी ही अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया।

ख़ुलासा

जाँच के बाद हुआ घोटाले का ख़ुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, पैन ने एक सप्ताह में तीन बार शादी पंजीकृत करवाई थी। इसके बाद सरकारी अधिकारियों को पैन की धोखाधड़ी की भनक लग गई। अधिकारियों ने जब जाँच किया, तो देखा कि 11 लोगों का पता एक ही घर का है। घोटाले का ख़ुलासा होने के बाद सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है। अधिकारी मामले की जाँच में जुटे हैं।