
टेस्ला शेयरों में गिरावट से मस्क को एक दिन में लगा 1,300 अरब रुपये का झटका
क्या है खबर?
एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार (7 जुलाई) को नैस्डैक पर इसके शेयर 6.8 प्रतिशत गिरकर 293.94 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) पर बंद हुए, जो इस साल का इसका सबसे खराब एकल-दिवसीय प्रदर्शन रहा। मस्क द्वारा 'अमेरिका पार्टी' नाम की नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। अब आशंका है कि मस्क की राजनीतिक सक्रियता से टेस्ला को नुकसान हो सकता है।
गिरावट
मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज
टेस्ला के शेयर गिरने से मस्क की निजी संपत्ति पर भी बड़ा असर पड़ा है। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में एक ही दिन में 15.3 अरब डॉलर (लगभग 1,300 अरब रुपये) की गिरावट आई। इस साल अब तक उनकी संपत्ति में कुल 86.7 अरब डॉलर (लगभग 7,400 अरब रुपये) की कमी आ चुकी है। ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार अब उनकी लगभग 29,650 अरब रुपये रह गई है, लेकिन अभी भी वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
नुकसान
मार्केट कैप में 68 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
सोमवार की इस भारी गिरावट के चलते टेस्ला को एक ही दिन में 68 अरब डॉलर (लगभग 5,800 अरब रुपये) से ज्यादा का मार्केट कैप नुकसान हुआ। रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि अगर यह गिरावट जारी रही तो कंपनी का वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर तक गिर सकता है। पहले भी ट्रंप के साथ सार्वजनिक विवाद के चलते टेस्ला को नुकसान हुआ था। ऐसे में निवेशकों के बीच मस्क के राजनीतिक रुख को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।
सवाल
बोर्ड की भूमिका पर उठे सवाल
टेस्ला के शेयरों की गिरावट के साथ कंपनी के बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। मई में एक रिपोर्ट में कहा गया कि बोर्ड मस्क को बदलने पर विचार कर रहा है, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। ट्रंप द्वारा मस्क की कंपनियों की सब्सिडी रोकने की धमकी के चलते भी टेस्ला को पहले एक ही दिन में 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। अब कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता और बढ़ गई है।