कार का इंश्योरेंस समय पर रिन्यू करवाना है जरूरी है, क्या हो सकते नुकसान?
क्या है खबर?
कार खरीदते समय उसका बीमा (इंश्योरेंस) किया जाता है, जिसके कई फायदे होते हैं, लेकिन कई बार लोग इस इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराना भूल जाते हैं।
इसका उन्हें बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस छाेटी-सी भूल के कारण आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय से पहले इसे रिन्यू कराना बेहद जरूरी है।
आइये जानते हैं कि कार इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराने का क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जुर्माना
भुगतना पड़ सकता है जुर्माना
कार की बीमा पॉलिसी अगर अवधिपार हो गई है, तो यह किसी काम की नहीं है।
पुलिस इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन मानते हुए आपका हजारों रुपये का चालान काट सकती है और दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना बढ़ जाएगा।
आपकी कार से कोई हादसा हो जाता है, तो आपकी गाड़ी और सामने वाले वाहन में हुए नुकसान की भरपाई आपकी बीमा कंपनी करती है, लेकिन अगर बीमा पॉलिसी अवैध हो चुकी है तो सारा बोझ आपकी जेब पर आएगा।
परेशानी
बाद में रिन्यू कराने में आती है ज्यादा परेशानी
कार की इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता खत्म होने के बाद उसे रिन्यू करवाने में ज्यादा समय लगता है और प्रीमियम भी अधिक देना पड़ता है। इसकी वजह है कि गाड़ी का फिर से वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है, जबकि समय से पहले रिन्यू कराने पर इसकी आवश्यकता नहीं होती है।
समय रहते आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से आसानी से करा सकते हैं। इसके अलावा, इस भूल के कारण आपको नो क्लेम बोनस (NCB) से भी हाथ धोना पड़ेगा।