टोयोटा ने कार डिलीवरी के लिए शुरू की नई सर्विस, जानिए क्या मिलेगा फायदा
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने अपनी नई गाड़ियों की डिलीवरी के लिए 'ऑसम न्यू कार डिलीवरी सॉल्यूशन' सर्विस लॉन्च की है। इसके तहत नई कार को एक फ्लैटबेड ट्रक पर डीलर स्टॉकयार्ड से डिलीवरी टचपॉइंट तक ले जाया जाएगा। यह पहली बार है जब कोई कार निर्माता आधिकारिक तौर पर भारत में ऐसी सर्विस पेश कर रही है। पहले चरण में यह सर्विस बिक्री प्रक्रिया के हिस्से के रूप में 26 राज्यों में 130 अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।
गांव और छोटे शहरों में ज्यादा उपयोगी रहेगी सर्विस
कंपनी ने कहा कि नई पहल यह सुनिश्चित करेगी कि नए वाहन को सड़क पर उतारे बिना डीलरशिप के अंतिम डिलीवरी आउटलेट तक पहुंचे। यह ग्रामीण और छोटे शहरों में भी कारगर होगी, जहां बड़े ट्रकों के माध्यम से गाड़ियों की डिलीवरी करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए डीलरशिप लॉजिस्टिक्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जो नए वाहनों के परिवहन के लिए एकल वाहक फ्लैटबेड ट्रक उपलब्ध कराएगी। इससे नई गाड़ी की सुरक्षित डिलीवरी की जा सकेगी।
सुरक्षा के लिए होगा ट्रांजिट बीमा
इस सर्विस के लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त लागत वहन नहीं करनी होगी और सुरक्षा के लिए बीमा कंपनियों के माध्यम से ट्रांजिट बीमा भी किया जाएगा। दूसरी तरफ, हाल ही में कार निर्माता ने अपनी इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा हिलक्स और फॉर्च्यूनर के डीजल मॉडल की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है। कंपनी ने चुनिंदा डीजल इंजनों पर वैश्विक रोक के बाद भारत में इन तीन गाड़ियों का अस्थायी रूप से निर्यात रोक दिया था।