सरकार अमेरिका से आयातित उत्पादों पर घटा सकती है टैक्स, जानिए क्या होगा असर
क्या है खबर?
भारत सरकार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के तहत उन चुनिंदा उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने पर विचार कर रहा है, जिन्हें वह अमेरिका से कम मात्रा में आयात करती है।
सरकार का इस बात पर जोर है कि कृषि क्षेत्र को बचाने के साथ स्थानीय उद्योग को नुकसान पहुंचाए बिना आयात शुल्क में रियायतें दी जा सकती हैं।
इसके लिए वाणिज्य विभाग ने उन उत्पादों की पहचान करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के साथ बातचीत शुरू की है।
सेगमेंट
इन उत्पादों पर हो सकता है टैक्स कम
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों में हितधारकों के साथ चर्चा शुरू हो गई है, जहां अमेरिकी आयात घरेलू निर्माताओं के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है।
रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि भारत और अमेरिका के बीच रेडी-टू-ड्राइव इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का न्यूनतम व्यापार होता है।
इसका मतलब है कि इस सेगमेंट में आयात शुल्क में छूट से घरेलू कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
अंतर
दोनों देशों में निर्यात शुल्क में है अंतर
भारत वर्तमान में शून्य शुल्क पर अमेरिका को लगभग 15 अरब डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत के ऑटो कंपोनेंट का निर्यात करता है।
दूसरी तरफ भारत में ऑटो पार्ट्स के आयात पर 5 से 15 फीसदी तक टैरिफ लगता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-अमेरिका BTA पर एक अंतर-मंत्रालयी बैठक के दौरान इस टैरिफ असमानता को उजागर किया गया था।
भारत पहले ही कुछ अमेरिकी निर्यातों पर शुल्क कटौती की घोषणा कर चुका है।