
2025 KTM 390 एडवेंचर X बाइक लॉन्च, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल ने भारत में 2025 390 एडवेंचर X बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर सुविधाओं के साथ आती है। नई KTM एडवेंचर X में अपडेट कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इस मोटरसाइकिल में 3 राइड मोड- स्ट्रीट, रेन और ऑफ-रोड भी उपलब्ध हैं। अतिरिक्त सुविधाओं के साथ 2025 एडवेंचर X की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रखी गई है।
फीचर
बाइक में मिलती हैं ये सुविधाएं
पुराने KTM 390 एडवेंचर X में सबसे बड़ी शिकायत राइड मोड्स की कमी थी, जिसे नए मॉडल में दूर कर दिया है। ये मोड राइडिंग की परिस्थितियों में बेहतर नियंत्रण रखने में मदद प्रदान करते हैं। नई KTM 390 एडवेंचर X में स्टैंडर्ड मॉडल वाले अपडेटेड स्विचगियर भी दिए हैं, जिसमें क्रूज कंट्रोल बटन और स्पीड बढ़ाने या घटाने के लिए टॉगल स्विच शामिल हैं। इसके अलावा X में नॉन-एडजस्टेबल सस्पेंशन, आगे-पीछे 19-इंच और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।
कीमत
इतनी है नई एडवेंचर X की कीमत
मोटरसाइकिल में मैकेनिक पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। यह KTM ड्यूक 390 वाले LC4c 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 44bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जिसमें एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर लगा है। इस मॉडल की कीमत 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 12,000 रुपये अतिरिक्त देकर यह मोटरसाइकिल के पुराने मॉडल की तुलना में कई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करती है।