ये हैं अगस्त महीने में भारत में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली टॉप कंपनियां
कोरोना महामारी के बीच अगस्त महीने में भी कारों की बिक्री में मिला-जुला असर देखने को मिला। मारुति सुजुकी ने जहां कम बिक्री दर्ज की, वहीं किआ इंडिया और MG मोटर ने अगस्त में बंपर बिक्री की है। आपको बता दें अगस्त 2021 में ऑटो बाजार में 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 2,59,555 यूनिट्स बिके हैं। इसलिए आज हम आपको अगस्त महीने में भारत में बिक्री करने वाले टॉप पांच कार निर्माताओं के बारे में बता रहे हैं।
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जुलाई की तरह अगस्त में भी सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि, इस साल जुलाई महीने की कुल बिक्री की तुलना में मारुति को 20 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन फिर भी इसने अगस्त में भारत में सबसे ज्यादा कारें बेची हैं। आपको बता दें कि अगस्त 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,03,187 यूनिट्स की बिक्री की है।
हुंडई मोटर
मारुति की तरह हुंडई मोटर्स इंडिया ने भी जुलाई की तरह दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी हैं। कंपनी ने अगस्त 2021 में घरेलू बाजार में 46,886 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे पिछले साल की तुलना में कंपनी को 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, कंपनी के प्रॉडक्ट्स की सूची में i20, ग्रैंड i10 नियॉस और क्रेटा सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स रहे हैं। हुंडई की कुल बिक्री भी अगस्त 2020 के मुकाबले 12.3 फीसदी ज्यादा है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने अगस्त, 2020 की तुलना में बिक्री में 50.8 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त लेते हुए घरेलू बाजार में कुल 28,017 यूनिट्स की बिक्री की है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की बिक्री में पिछले चार महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और जुलाई, 2021 में कंपनी ने कुल 51,981 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की थी। टाटा की बिक्री बढ़ाने में टियागो, नेक्सन और अल्ट्रोज कंपनी के कुछ चर्चित मॉडल्स हैं।
किआ इंडिया
किआ इंडिया के लिए अगस्त का महीना बिक्री के हिसाब से काफी सफल रहा। कंपनी ने अगस्त, 2021 में कुल 16,750 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 2020 में 10,824 यूनिट्स थीं। इस तरह किआ इंडिया ने अपनी कुल बिक्री पर सालाना आधार पर 54.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। महीने-दर-महीने की सेल में किआ ने 12 प्रतिशत अधिक की बिक्री की है। कंपनी के पोर्टफोलियो में किआ सेल्टोस और सोनेट सबसे पसंदीदा विकल्प हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
पैसेंजर और यूटिलिटी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पैसेंजर सेगमेंट में अगस्त में कुल 15,786 यूनिट्स बेचे हैं, जिससे सेल्स में 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में भी सालाना आधार पर महिंद्रा ने 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस साल अगस्त इसकी 15,973 यूनिट्स की बिक्री रही। थार, XUV300, बोलेरो नियो और बोलेरो पिक-अप रेंज की जबरदस्त बुकिंग संख्या से पोर्टफोलियो में इनकी मजबूत मांग बनी हुई है।