इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुईं 2021 सेल्टोस और सोनेट, जानिये कीमतें
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार भारत में किआ ने फेसलिफ्ट सेल्टोस और सोनेट लॉन्च कर दी हैं। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के 2021 मॉडल्स को कई बदलावों के साथ उतारा गया है। 2021 सोनेट और सेल्टोस दोनों में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कई टॉप वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स को नए बेस मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है। इन SUVs को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इनके बारे में नीचे से विस्तार में जानें।
कारों में किए गए ये बदलाव
2021 सेल्टोस और 2021 सोनेट को कंपनी के नए लोगो के साथ उतारा है। दोनों SUVs में पैडल शिफ्टर्स लगाए गए हैं। सोनेट के साथ-साथ अब सेल्टोस भी iMT टेक्नोलॉजी से लैस है। सेल्टोस का एक और प्रीमियम वेरिएंट 1.4T-GDI पेट्रोल GTX (O) लॉन्च किया है। साथ ही सोनेट का लोकप्रिय वेरिएंट HTX अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आया है। इस वेरिएंट के दो मॉडल्स HTX 7DCT (1.0T GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) हैं।
2021 सेल्टोस में दिए गए ये शानदार फीचर्स
2021 सेल्टोस में वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर जैसे 17 नए फीचर दिए गए हैं। इसके मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट रिमोट इंजन स्टार्ट ऑप्शन के साथ आए हैं। इसके अलावा कार के केबिन में लगी टचस्क्रीन पर वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, ओवर द एयर (OTA) मैप अपडेट के साथ-साथ सनरुफ और ड्राइवर विंडो कंट्रोल को ऑपरेट करने के लिए UVO कनेक्टेड कार सिस्टम पर एडिशनल वॉयस कमांड जैसी सुविधा मिलती हैं।
2021 सोनेट में दिए गए ये फीचर्स
सोनेट के 2021 मॉडल में सनरूफ को ऑपरेट करने के लिए रियर डोर सनशेड कर्टेन और वॉयस कमांड जैसी 10 नई सुविधाएं मिल रही हैं। कंपनी ने इसके शुरुआती वेरिएंट्स में भी यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ब्रेक असिस्ट (BA), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा भी 2021 सोनेट में कई नए फीचर्स दिखने को मिलेंगे।
कारों में मिलता है दमदार इंजन
दोनों कारें तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आती हैं। किआ सेल्टोस का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर देता है। वहीं, इसका 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की पावर देता है। वहीं, सोनेट का 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
क्या है कीमतें?
बता दें कि नई सोनेट और सेल्टोस डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। 2021 सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये और 2021 सोनेट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।