टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज और नेक्सन की डार्क रेंज, बुकिंग भी शुरू
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक की डार्क रेंज को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इन मॉडलों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
बता दें कि डार्क एडिशन मॉडल में अंदर और बाहर एक समान ब्लैक-आउट थीम को रखा गया है। इससे यह बेस मॉडल से 44,000 रुपये अधिक महंगी हो गई है।
इससे पहले कंपनी ने 2019 में टाटा हैरियर डार्क एडिशन पेश किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
जानकारी
कंपनी दे रही हैं ये ऑफर्स
कंपनी डार्क एडिशन रेंज के तरफ लोगों को ज्यादा आकर्षित करने के लिए #DARK मूवमेंट के तहत कार खरीदने पर ब्रांडेड टी-शर्ट्स और लेदर जैकेट ऑफर कर रही है। साथ ही टाटा मोटर्स अपने वाहनों के साथ टायर पंक्चर रिपेयर किट भी देगी।
टाटा अल्ट्रोज
टॉप ट्रिम के साथ लॉन्च हुई है टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे डार्क एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है।
यह केवल टॉप ट्रिम में उपलब्ध होगी, साथ ही इसके रंग को कॉस्मो ब्लैक नाम से जाना जाएगा।
इसमें गहरे काले रंग के 16-इंच अलॉय व्हील, ग्रेनाइट ब्लैक कलर टोन के साथ मैटेलिक ग्लॉस ब्लैक मिड पैड और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
साथ ही इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
नेक्सन डार्क रेंज
नेक्सन में है डार्क थीम के साथ सोनिक सिल्वर हाइलाइट्स
नेक्सन डार्क एडिशन को नए 16-इंच चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें मैट ग्रेनाइट ब्लैक क्लैडिंग के साथ बाहरी हिस्से में सोनिक सिल्वर हाइलाइट्स है।
इंटीरियर को भी ब्लैक थीम में लेदर अपहोल्स्ट्री और ट्राई-एरो वेध के साथ फिनिश किया गया है।
इसमें 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जो क्रमशः 1,199cc और 1,498cc की पावर क्षमता के साथ आते हैं।
नेक्सन EV डार्क एडिशन
दो वेरिएंट में पेश हुआ नेक्सन EV डार्क एडिशन
टाटा नेक्सन पहले से ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन है और अब इसके डार्क एडिशन को भी लॉन्च कर दिया गया है।
यह ZX+ और ZX+ LUX वेरिएंट में आता है, जो 129 PS पर 245 NM का टार्क जनरेट करता है।
इसके एक्सटीरियर को मिडनाइट ब्लैक कलर में सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन और बेल्टलाइन के साथ फिनिश किया गया है। वहीं इंटीरियर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।
जानकारी
ये है इन कारों की कीमत
टाटा अल्ट्रोज डार्क की कीमत 8.71 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं नेक्सन डार्क की कीमत 10.40 लाख रुपये रखी गई है। नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये सभी एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं।