नई टाटा टियागो NRG बेस मॉडल फेसलिफ्ट से कितनी है अलग, देखें दोनों में तुलना
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नये टाटा टियागो NRG मॉडल को लॉन्च किया है। यह पिछले साल पेश की गई टियागो हैचबैक के फेसलिफ्टेड मॉडल पर आधारित कार है। पर क्या आप जानते हैं कि ये कार अपने बेस मॉडल से कितनी अलग हैं? इसलिए आज हम आपके लिए टाटा की इन दोनों कारों की तुलना लेकर आए हैं। तो आइये देखें इन दोनों मॉडलों में क्या अंतर हैं।
दोनों के लुक में है काफी अंतर
इन दोनों कारों में सबसे बड़ा अंतर इनके लुक का है। नई टाटा टियागो NRG हैचबैक रूफ रेल जैसे फीचर है। वहीं, इसमें लगा फ्रंट फॉग हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल टियागो फेसलिफ्ट पर भी देखने को मिलता है। हालांकि, टियागो NRG के फ्रंट और रियर बंपर को कार के मस्कुलर लुक के अनुरूप नया डिजाइन दिया गया है। टियागो फेसलिफ्ट मॉडल को इम्पैक्ट डिजाइन थीम पर बनाया गया है, जबकि NRG में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स जोड़े गए हैं।
कई एक्स्ट्रा केबिन फीचर्स हैं NRG में
नई टाटा टियागो NRG का ज्यादातर इंटीरियर इसके फेसलिफ्टेड टियागो हैचबैक जैसा ही है। दोनों में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन साउंड सिस्टम, पावर-फोल्डिंग ORVMs, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में NRG में इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री हैं। हालांकि, नई टाटा टियागो NRG में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल नहीं किया गया है।
दोनों में दिया गया है समान इंजन
2021 नए टियागो NRG में स्टैंडर्ड टियागो की तरह ही इंजन स्पेक्स दिए गए हैं। कार में 1,199cc का रेवोट्रॉन 1.2 लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT के साथ आता है। इसके अलावा टाटा की नई टियागो NRG कार में FWD सिस्टम भी दिया गया है।
दोनों कार को मिली है 4 स्टार NCAP रेटिंग
सेफ्टी के लिए दोनों कारों को 4 स्टार NCAP रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा दोनों कारों में दो एयरबैग्स, ABS, EBD, सीट बेल्ट वार्निंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स हैं। नई NRG में कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के रूप में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और EPS को जोड़ा गया है। टूटी सड़कों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए इसमें डुअल पाथ सस्पेंशन को फिर से ट्यून किया गया है और रियर पार्किंग सेंसर लगाया गया है।
ये कीमत है टियागो NRG और फेसलिफ्ट की
अगर कीमत की बात करें तो टाटा टियागो NRG के बेस मॉडल 1.2 की कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल 1.2 पेट्रोल AMT की कीमत 7.09 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, टियागो फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत पांच लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.96 लाख रुपये हैं। ये दोनों ही कारें केवल पेट्रोल विकल्प में मौजूद हैं।