सामने आईं टाटा पंच की तस्वीरें, ब्लैक फिनिश केबिन के साथ आएगी कार
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी पंच माइक्रो SUV को लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वाहन के डिजाइन का खुलासा किया गया है।
इस कार में नैरो ग्रिल, चौकोर व्हील आर्च, 16 इंच के पहिये, डिजाइनर टेलगेट और रियर विंडो वाइपर उपलब्ध है।
कार दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।
आइये जानते है कार के खूबियों के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा ड्यूल-टोन पेंट जॉब और 16-इंच के पहिए
टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बम्पर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलेंगे।
कार में रूफ रेल्स, ORVM, ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वाहन के पीछे की तरफ Y-शेप लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर,और स्कल्प्टेड टेलगेट उपलध है जो कार को और शानदार लुक प्रदान करते है।
इंजन
मिलेंगे दो इंजन के विकल्प
कंपनी टाटा पंच को दो इंजन के बिकल्प के साथ पेश करेगी।
टाटा पंच को BS6 अनुपालन वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो 85hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प भी मिल सकता है, जो 85hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए कार में 5-स्पीड मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जायेगा।
अंदरूनी डिजाइन
ब्लैक-फिनिश केबिन के साथ आयेगी कार
टाटा पंच के अंदरूनी डिजाइन का खुलासा होना अभी बाकी है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल एसी कंट्रोल और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक ब्लैक-फिनिश केबिन होने की संभावना है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल होगा जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
सुरक्षा के लिए कार में डुअल एयरबैग और पार्किंग सेंसर उपलब्ध रहेंगे।
जानकारी
कीमत और प्रतिद्वंदी
भारत में टाटा पंच माइक्रो SUV की शुरुआती कीमत लगभग 5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत पर यह महिंद्रा KUV100 Nxt और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।