पिछले महीने मारुति सुजुकी, टाटा और टोयोटा ने अपनी बिक्री में दर्ज की गिरावट
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल में अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। केवल मारुति सुजुकी ही नहीं ब्लकि टोयोटा और टाटा ने भी अप्रैल, 2021 में मार्च, 2021 के मुकाबले कम वाहन बेचे हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में अप्रैल में हुई बिक्री की रिपोर्ट्स जारी की हैं, जिनके मुताबिक तीनों ही कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है। इनकी बिक्री के आंकड़ें जानने के लिए नीचे पढ़ें।
मारुति सुजुकी की बिक्री में आई लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट
मारुति सुजुकी ने अप्रैल में कुल 1,59,691 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल है। इसकी तुलना अगर मार्च में हुई बिक्री से की जाए तो यह मार्च में बिकी कुल 1,67,014 यूनिट्स से 4.4 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,37,151 पैसेंजर और हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है। इसके अलावा अप्रैल में कुल 17,237 यूनिट्स का निर्यात हुआ है।
इतने बिके मिनी पैसेंजर वाहन
बता दें कि पिछले महीने कंपनी के मिनी पैसेंजर ऑल्टो और S-प्रेसो की कुल 25,041 यूनिट्स बिक्री की है। वहीं, कॉम्पैक्ट पैसेंजर वाहन वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर S की कुल 72,318 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके अलावा कंपनी की मिड साइज सेडान सिआज की पिछले महीने कुल 1,567 यूनिट्स की बिक्री हुई है। साथ ही कंपनी ने पिछले महीने कुल 25,484 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की है।
टोयोटा की बिक्री में आई 35 प्रतिशत की गिरावट
मारुति सुजुकी की तरह टोयोटा ने भी अप्रैल में कम बिक्री की है। इसने पिछले महीने कुल 9,622 यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च में कंपनी ने कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। टोयोटा ने बिक्री के आंकड़ों में तेजी से गिरावट आने का कारण भारत में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बनी हुई परिस्थितियों को बताया है।
टाटा की बिक्री में आई इतनी गिरावट
इनके अलावा टाटा मोटर्स ने घोषणा कर बताया कि उसने घेरलू बाजार में पिछले महीने कुल 39,530 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 25,095 पैसेंजर वाहन और 16,644 कमर्शियल वाहन शामिल हैं। इन आंकड़ों की तुलना पिछले साल मार्च में हुई बिक्री से नहीं कर सकते हैं क्योंकि अप्रैल, 2020 में देश में लॉकडाउन लगा था। हालांकि, अप्रैल में मार्च की अपेक्षा 41 प्रतिशत कम बिक्री हुई है। मार्च में कंपनी ने कुल 66,609 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इतने प्रतिशत कम बिके कमर्शियल वाहन
कंपनी ने घरेलू बाजार में मार्च की अपेक्षा अप्रैल में 15 प्रतिशत कम पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। मार्च में टाटा ने 29,654 पैसेंजर वाहन बेचे थे। वहीं, कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट आई है।