
जुलाई की तुलना में 20 प्रतिशत गिरी अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने इस महीने कार बाजार में गिरावट दर्ज की है।
कंपनी ने अगस्त में अपने वाहनों की 1.30 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं, जिसमें से 20,619 यूनिट्स का निर्यात किया गया है, लेकिन इस साल जुलाई महीने की कुल बिक्री की तुलना में मारुति को 20 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
आइये, देखते हैं पूरी सेल्स रिपोर्ट।
सेल्स रिपोर्ट
कितनी रही मारुति की कुल बिक्री?
मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त 2021 में जुलाई की तुलना में अपनी कुल बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 1,30,699 यूनिट्स की बिक्री की है।
इसमें 1,05,775 यूनिट्स घरेलू बिक्री, 20,619 यूनिट्स का निर्यात और 4,305 यूनिट्स OEMs की बिक्री शामिल है।
वहीं, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 1,62,462 यूनिट्स की बिक्री की बिक्री की थी। माना जा रहा है कि अगस्त में बिक्री में गिरावट इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण प्रभावित हुई हैं।
सेल्स रिपोर्ट
पिछले साल अगस्त की तुलना में बढ़ी पांच प्रतिशत बिक्री
मारुति सुजुकी ने अगस्त 2020 में 1,24,624 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी और इस प्रकार इस साल इसमें 5 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी गई।
इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो की मुख्य भूमिका थी, जिनकी इस साल जुलाई में 20,461 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई है। यह आंकडा अगस्त 2020 में 19,709 यूनिट्स की बिक्री का था।
इसमें वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर S की संयुक्त बिक्री 45, 577 यूनिट्स की रही।
घरेलू सेल
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
मारुति सुजुकी के वाहनों की घरेलू बिक्री की बात करें तो अगस्त 2021 में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 9,550 यूनिट्स की गिरावट आई है। यह बिक्री जुलाई 2021 में 1,36,500 यूनिट्स की रही थी।
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो यह अगस्त 2020 की 1,13,033 की तुलना में इस साल 1,03,187 यूनिट्स रही।
अप्रैल से अगस्त तक में भी मारुति को पिछले साल की तुलना में 92 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है।
निर्यात रिपोर्ट
कैसा रहा निर्यात?
मारुति ने पिछले साल अगस्त में 7,920 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो इस साल अगस्त में बढ़ कर 20,619 यूनिट्स हो गया है। इससे कंपनी के निर्यात में 160 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसी प्रकार जुलाई, 2021 में कंपनी का निर्यात 21,224 यूनिट्स का रहा, जिससे महीने-दर-महीने के निर्यात आंकड़े में मारुति को 2.9 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
हालांकि, अप्रैल से अगस्त तक में पिछले साल की तुलना में मारुति को 260 प्रतिशत की बढ़त मिली है।