इस महीने भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार ये कारें, जानें कब होंगी लॉन्च
पिछले महीने भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों ने दस्तक दी थी। इस महीने भी कई ऑटो कंपनियां अपनी धांसू कारें बाजार में उतारने वाली हैं। अप्रैल में लॉन्च होने वाली इन कारों का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हुंडई अल्काजार से लेकर फोर्स गुरखा तक, कई कारें इस महीने दस्तक देने के लिए तैयार हैं। नई कार खरीदने वाले नीचे बताई गई अपकमिंग गाड़ियों में से अपने अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross)
भारत में पेश की जा चुकी सिट्रॉन की अपकमिंग SUV C5 एयरक्रॉस को 7 अप्रैल को देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 177bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। साथ ही यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होगा। इसे देश में 28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar)
हुंडई की शानदार सात सीटर SUV अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में पेश किया जाएगा और अप्रैल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसका 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर के साथ-साथ 242Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें दिया जाने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर के साथ 250Nm का टॉर्क देगा। इसकी कीमत 13 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट (Volkswagen Tiguan Facelift)
फॉक्सवैगन अपनी नई टिगुआन को अप्रैल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसकी अभी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस पांच सीटर प्रीमियम मिड साइज SUV में मिलने वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 190bhp की अधिकतम पावर देगा। बता दें कि नए माॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ कई नए शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी इसे भारत में 28 लाख रुपये में उतार सकती है।
2021 किआ सेल्टोस (2021 Kia Seltos)
किआ की SUV सेल्टोस को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी इसका 2021 मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। इसे 27 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें कंपनी का नया लोगो और पैनोरमिक सनरुफ जैसे कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे 10 लाख रुपये से 17.5 लाख रुपये की कीमत के बीच में उतारा जा सकता है।
न्यू स्कोडा ऑक्टाविया (New Skoda Octavia)
स्कोडा अप्रैल के अंत तक न्यू जेनरेशन ऑक्टाविया लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे नई डिजाइन के साथ ला रही है। साथ ही यह पुराने मॉडल से अधिक लंबी और चौड़ी होगी। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। साथ ही सात स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस होगा। इसे 19 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट (Mahindra TUV300 Facelift)
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अप्रैल में TUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा TUV300 को पिछले साल बंद कर दिया गया था। अब यह नए अवतार में आएगी। इसके लुक में कई बदलाव और इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसे कंपनी नए नाम बोलेरो नियो के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 120bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क देगा। इसकी कीमत 9-11 लाख रुपये के बीच में हो सकती है।
नई फोर्स गुरखा (New Force Gurkha)
नई फोर्स गुरखा भी इसी महीने लॉन्च हो सकती है। इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 90bhp की पावर देगा। वहीं, कुछ समय बाद इसका एक अन्य वेरिएंट उतारा जाएगा, जिसमें 140bhp की पावर देने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी डिजाइन में बदलाव के साथ-साथ नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसे 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक के बीच में उतारा जा सकता है।