भारत में लॉन्च हुआ किआ सेल्टोस का टॉप-एंड वेरिएंट एक्स-लाइन, जानें कीमत और फीचर्स
किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट एक्स-लाइन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। सेल्टोस एक्स लाइन को बाहरी लुक और साथ ही केबिन में कई उल्लेखनीय अपडेट्स मिलते हैं। यह पहले से मौजूद सेल्टोस की तुलना में अधिक आक्रामक दिखने वाला डार्क-थीम वेरिएंट है, जिसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। तो आइये जानते हैं इसके नए फीचर्स के बारे में।
शानदार है नई सेल्टोस का लुक
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है जो इसे एक शानदार लुक देते हैं। एक्स-लाइन एक नए डार्क थीम वाले मैटर ग्रेनाइट पेंट जॉब में आती है और बाकी स्टाइलिंग बिट्स को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया गया है। नई एक्स-लाइन में क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, क्लैडिंग और स्पॉइलर पर ब्लैक-आउट फिनिश को रखा गया है। साथ ही इसके बोनट, बूट लिड और बंपर को नारंगी रंग से हाइलाइट किया गया है।
क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें
एक्स-लाइन के लुक के अलावा फीचर्स में भी कई अपडेट किए गए हैं। इसमें चमकदार काले ORVMs शामिल हैं, साथ ही पहियों में लगे हब कैप के चारों ओर नारंगी रंग की रिंग देखने को मिलती है। SUV में 18-इंच के क्रिस्टल-कट मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील्स का एक सेट शामिल है। पीछे की तरफ कार में स्मोक्ड LED टेललाइट्स दिए गए हैं, साथ ही एक अपडेटेड क्लैडिंग है जो पहले से ज्यादा शानदार दिखती है।
कार में है 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में ब्लैक-आउट वाला 5-सीटर केबिन है, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-कवर के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम हैं।
एक्स-लाइन
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 113.4hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ लॉन्च हुआ है।
इस कीमत पर सेल्टोस एक्स-लाइन होगी आपकी
सेल्टोस एक्स-लाइन को भारत में 17.79 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। एक्स-लाइन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन, महिंद्रा XUV700, टाटा हैरियर और MG हेक्टर को टक्कर देगी।