शुरू हुई 2021 टाटा सफारी की प्री बुकिंग, 30,000 रुपये देकर करें बुक
टाटा मोटर्स इस साल अपनी लोकप्रिय SUV सफारी को नए अवतार में देश में लॉन्च करने वाली है। इसे 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक अभी इसे कंपनी के डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 30,000 रुपये टोकन राशि देनी होगी। बकाया पैसों का भुगतान डिलीवरी के समय करना होगा।
कार में लगे हैं 18 इंच के एलॉय व्हील्स
2021 टाटा सफारी ऑप्टिकल मॉड्यूलर इफीसिसेंट ग्लोबल एडवांस आर्किचेकचर (OMEGARC) प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इस कार में क्रोम ट्राई ऐरो ग्रिल, क्सीनन HID हेडलैम्प्स, ट्विन LED टेललाइट्स और स्टेप रूफ डिजाइन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा कार में इंडिकेटर माउंटेड ORVM और 18 इंच के अलॉय व्हील भी लगे हैं। इसे बाजार में रॉयल ब्लू, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है।
टाटा सफारी का केबिन होगा शानदार
2021 टाटा सफारी में केबिन में छह या सात लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके साथ ही इसका केबिन पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, नौ स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम और मल्टी फंक्श्नल पावर स्टीयरिंग व्हील से लैस होगा। इसके अलावा इस SUV में 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया जाएगा, जो IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।
कार में दिया गया दमदार इंजन
टाटा सफारी के इस नए मॉडल्स में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का क्यारोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह कार को स्टार्ट होने के लिए 170bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हो सकता है।
क्या होगी कीमत?
2021 टाटा सफारी XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ वेरिएंट्स में लॉन्च होंगी। इसकी सटीक कीमत का पता 22 फरवरी को लॉन्चिंग के समय पता चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा।