Page Loader
अब नए 'डेटोना ग्रे' शेड में भी उपलब्ध होगी टाटा हैरियर, जानिए फीचर्स
नए 'डेटोना ग्रे' शेड में भी उपलब्ध होगी टाटा हैरियर

अब नए 'डेटोना ग्रे' शेड में भी उपलब्ध होगी टाटा हैरियर, जानिए फीचर्स

लेखन अविनाश
Aug 27, 2021
11:09 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने भारत में हैरियर SUV के रंगों के विकल्प में बदलाव किया है। कंपनी ने 'टेलेस्टो ग्रे' रंग को बंद करके, अब डेटोना ग्रे' शेड के साथ हैरियर को पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने हैरियर SUV के XTA+ वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 19.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

मिलेंगे डुअल-फंक्शन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

टाटा ने आपकी इस कार के डिजाइन को बेहद खास बनाया है। हैरियर को OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल और डुअल-फंक्शन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगाए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं। वाहन के पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर उपलब्ध है, जो इसको और आकर्षक लुक प्रदान करता है।

इंजन

मिलेगा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन

टाटा हैरियर XTA+ BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है। कार का यह इंजन 3,750rpm पर अधिकतम 168hp की पावर और 1,750rpm पर 350Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 17 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।

अंदरूनी डिजाइन

बेहद खास है कार का अंदरूनी डिजाइन

टाटा हैरियर के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो कार में एक बड़ा केबिन उपलब्ध है, जिसमें एक पैनोरोमीक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 'फ्लोटिंग' 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिए गए है।

जानकारी

क्या रहेगी कीमत?

अगर इसके कीमत की बात करें तो भारत में टाटा हैरियर के इस कलर वेरिएंट की कीमत 19.14 लाख रुपये होगी। जो इसके डार्क वेरिएंट की कीमत 14.39 लाख और रेगुलर वेरिएंट 21.09 लाख रुपये के बीच है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)