मारुति का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल, वापस बुलाई जा रही 1.81 लाख यूनिट्स
देश की सबसे बड़ी कारमेकर मारुति सुजुकी अपनी कारों की 1.81 लाख यूनिट्स को वापस बुला रही है। ये रिकॉल प्रक्रिया सुरक्षा संबंधित दोषों और कमियों का पता लगाने और उनमें सुधार करने के लिए है। इसके लिए कंपनी संभावित रूप से प्रभावित वाहनों के मालिकों से रजिस्टर्ड वर्कशॉप द्वारा संपर्क करेगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी द्वारा यह अबतक की सबसे बड़ी रिकॉल है। आइये इतनी बड़ी संख्या में कारों को वापस बुलाने की वजह जानते हैं।
क्या हैं रिकॉल के कारण?
मारुति ड्राइविंग सुरक्षा कारणों से अपनी गाड़ियों को बुला रही है। ये रिकॉल अभियान वैश्विक स्तर पर उन दोषों को सुधारने के लिए चलाए जा रहे हैं जो आगे चलकर ड्राइविंग के दौरान यात्री सुरक्षा में बाधा डाल सकते हैं। संभावित कारों में लगे मोटर जेनरेटर यूनिट की जांच की जाएगी और खराबी का पता चलने पर इसे मुफ्त में बदला जाएगा। इस काम के लिए मारुति ने अपने वर्कशॉपों को काम देना शुरू कर दिया है।
किन गाड़ियों को किया जाएगा रिकॉल?
रिकॉल ऑर्डर में सियाज, S-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 पेट्रोल के वें मॉडल्स शामिल हैं, जिन्हे 4 मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच बनाया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि रिकॉल प्रक्रिया इस साल नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इससे पहले तक जलभराव वाले क्षेत्रों में गाड़ी को न चलाने की सलाह दी गई है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक भागों पर सीधे पानी के छिड़काव से बचने का भी अनुरोध किया गया है।
क्या रिकॉल में शामिल है आपकी कार?
आपकी मारुति की कार इस रिकॉल में शामिल है या नहीं यह जानने के लिए आप मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर इन्फो में लॉग-इन करके मॉडल के आधार पर और वाहनों के चेसिस नंबर (MA3, उसके बाद 14-अंकीय अल्फा-न्यूमेरिक कोड) दर्ज करके यह पता लगा सकते हैं। ऐसा करते ही रिकॉल में शामिल कारों की लिस्ट सामने आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आपकी कार को वापस बुलाया जा रहा है या नहीं।
मारुति द्वारा होगा सबसे बड़ा रिकॉल
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। कंपनी ने इससे पहले जुलाई, 2020 में वैगनआर और बलेनो की लगभग 1,35,000 यूनिट्स को रिकॉल किया था। वहीं, भारत में कारों के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल 2016 में फॉक्सवैगन और स्कोडा द्वारा किया गया था, जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए 2,85,000 से अधिक यूनिट्स को वापस बुलाया गया था।
हाल ही में शुरू हुआ है व्हीकल रिकॉल पोर्टल
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने परिवहन वेबसाइट पर एक समर्पित वाहन रिकॉल पोर्टल जोड़ा है। व्हीकल रिकॉल पोर्टल का उपयोग कर उपयोगकर्ता अपने वाहनों में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ये सड़क सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करने वाले वाहन के किसी पार्ट या एक सॉफ्टवेयर समस्या भी हो सकती है। इस सुविधा का लाभ केवल वही उपयोगकर्ता ले सकते हैं जिनका वाहन सात साल पुराना हो।