भारत में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव, जानें क्या है खास
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने नए मॉडल क्रेटा 2021 SX एग्जीक्यूटिव को लॉन्च कर दिया है। पांच सीटों वाली इस कार को S और SX वेरिएंट्स के कीमतों की दूरी को कम करने के लिए मार्केट में लाया गया है। नया वेरिएंट SX वेरिएंट्स पर आधारित है और इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
शानदार लुक देता है क्रोम ग्रिल फिनिशिंग
इस SUV में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग भी दी गई है। कार का व्हीलबेस 2610mm है और इसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स को जोड़ा गया है। क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव में LED हेडलाइट्स, DRLs और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर भी हैं।
केबिन को दिया गया है लेदर टच
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है और इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प हैं मौजूद
हुंडई की नई कार क्रेटा में 1353cc का BS6 GDi टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है और यह 16.8kmpl का माइलेज देती है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 115bhp की पावर पर 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन 115bhp की पावर के साथ 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। इसमें 6-स्पीड और 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स और FWD सिस्टम दिया गया है।
ISOFIX सिस्टम से यह बच्चों के लिए भी है सुरक्षित
SX एग्जीक्यूटिव में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हुंडई की नई क्रेटा कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
क्या है कीमत?
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव के पेट्रोल कार की कीमत 13.18 लाख रुपये और SX एग्जीक्यूटिव डीजल कार की कीमत 14.18 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों ही एक्स-शोरूम प्राइस है। इस तरह यह क्रेटा SX वेरिएंट से 82,000 रुपये सस्ती है।