बड़े परिवार वाले खरीदें ये सबसे सस्ती सात सीटर कारें, उठाएं एक साथ सफर का आनंद
क्या है खबर?
पूरे परिवार के साथ सफर करने का मजा ही अलग होता है। हालांकि, यह मजा तक खराब हो जाता है, जब छोटी कार के कारण कुछ सदस्यों को घर रहना पड़ जाता है।
इस समस्या को दूरे करने के लिए ऑटो कंपनियां सात सीटर वाली कारें लाती हैं। ये अन्य की अपेक्षा महंगी होती हैं।
हालांकि, भारतीय बाजार में कम दाम में भी कई धांसू सात सीटर कारें उपलब्ध हैं।
यहां इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कारें बताई गई हैं।
#1
मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)
देश में उपलब्ध सबसे सस्ती सात सीटर कारों में पहला नाम मारुति सुजुकी इको का है।
इसकी कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 5.29 लाख रुपये है।
इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 73bhp की पावर के साथ-साथ 98Nm का टॉर्क देता है। CNG किट के साथ इसका इंजन 63bhp की पावर और 85Nm का टॉर्क देता है।
इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होता है।
#2
डैटसन गो प्लस (Datsun Go+)
इस लिस्ट में दूसरी नंबर पर डैटसन गो प्लस है। इसमें भी सात लोगों के बैठने की जगह मिलती है और यह भी इस सेगमेंट की दूसरी सबसे सस्ती कार है।
इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये है।
इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
#3
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
डैटसन गो प्लस के बाद अब लिस्ट में अगला नाम रेनो की ट्राइबर का है। इसकी कीमत 5.30-7.82 लाख रुपये के बीच में है।
सात सीटर रेनो ट्राइबर में लगा 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 72bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
वहीं, इसका 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन 100bhp की पावर के साथ-साथ 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
#4
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
मारुति सुजुकी की अर्टिगा भी सस्ती सात सीटर कारों की लिस्ट में शामिल है।
इसके शुरुआती वेरिएंट की कीतम 7.81 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.59 लाख रुपये है।
इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 105bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क देता है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।
जानकारी के मुताबिक, यह 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
#5
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा देश में उपलब्ध सस्ती सात सीटर कारों में महिंद्रा की लोकप्रिय कार बोलेरो भी है।
इसकी कीमत 8.17-9.14 लाख रुपये के बीच में है।
इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 75bhp की पावर के साथ-साथ 210Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 2WD सिस्टम के साथ आता है।
ये सभी कारें ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।