Page Loader
फोर्स मोटर्स ने नई गुरखा SUV की लॉन्चिंग के दिए संकेत, जारी हुआ नया टीजर
गुरखा की नई टीजर इमेज आई सामने

फोर्स मोटर्स ने नई गुरखा SUV की लॉन्चिंग के दिए संकेत, जारी हुआ नया टीजर

Aug 28, 2021
10:31 am

क्या है खबर?

फोर्स मोटर्स की अपकमिंग SUV गुरखा का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर इमेज जारी किया है जिसमें गुरखा कमिंग सून लिखा नजर आ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में गुरखा के नये वर्जन को पेश करने के लिए लगभग तैयार है। आपको बता दें कि 2020 ऑटो एक्सपो में गुरखा BS6 वेरिएंट की पहली झलक दिखी थी।

एक्सटिरीयर

पावरफुल लुक है 2021 गुरखा का

2021 गुरखा अपने पहले मॉडल के डिजाइन की तरह ही दिखती है। अपने नाम के अनुरूप SUV में सिग्नेचर रग्ड अपील को बरकरार रखा गया है। नई गुरखा में कुछ बदलाव के साथ एक ग्रिल और एक नये फ्रंट बंपर को जोड़ा गया है। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विन्डोज और सर्कुलर एयर वेंट्स दिया गया है। SUV को LED हेडलैंप्स, LED DRLs और नए टेललैंप्स भी दिए गए हैं।

इंटीरियर

ऑल-ब्लैक थीम पर होगी इसकी इंटीरियर

गुरखा SUV को ऑटो एक्सपो में पेश की गई ऑरेंज कलर की तरह ही रखा गया है और इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव के साथ इसे ऑल-ब्लैक थीम पर रखा गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें 7.0 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विन्डोज़, मैनुअल AC, सेकंड रो पर कैप्टन सीटें, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

क्या है सुरक्षा के इंतजाम?

गुरखा SUV में सेफ्टी फीचर्स के रूप कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। वहीं, सीटिंग के लिहाज से इसमें पहली पंक्ति में दो सीट, दूसरी पंक्ति में दो सीट और आखिर में दो जम्प सीटें लगाई गई हैं। इस तरह गुरखा नई तकनीकों से लैस एक सुरक्षित ऑफ-रोड SUV होगी।

इंजन

दमदार है गुरखा का इंजन

नई जनरेशन की गुरखा SUV में 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो BS6 एमीशन स्टैंडर्ड पर आधारित होगा। इसके साथ ही यह 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। वहीं, गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन की बिक्री जारी रहेगी। उम्मीद है कि कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन को बाद में शामिल कर सकती है।

कीमत

इस कीमत पर आ सकती है नई गुरखा

भारत में गुरखा BS6 की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अगर इसके BS4 मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। वहीं, प्रतियोगी के रूप में इसका सामना महिंद्रा थार और इसुजु V-क्रॉस से होगा। वर्तमान में महिंद्रा थार की कीमत 12.11 लाख से 14.16 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इसुजु V-क्रॉस की कीमत 16.50 लाख से 19.99 लाख रुपये के बीच है।