
टाटा नेक्सन EV के चुनिंदा मॉडलों दामों में इजाफा, जानें क्या होंगी नई कीमतें
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद XZ+ और XZ+ लक्स वेरिएंट अब 9,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
वहीं, इसके बाकी के तीन वेरिएंट्स-XM ट्रिम, XZ+ डार्क और XZ+ लक्स डार्क मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल तीसरी बार दाम बढ़ाए हैं।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
एक्सटिरीयर
नेक्सन EV में हैं नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स
नेक्सन EV के डिजाइन में हाल ही में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत नए अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। ये अलॉय व्हील्स R16 आकार के हैं और इनमें डुअल-टोन फाइव-स्पोक डिजाइन को जोड़ा गया है।
टाटा नेक्सन EV में ग्लॉसी पेंट वर्क, स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, और स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
साथ ही नेक्सन EV का नया ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट-ग्रिल काफी शानदार है।
इंटीरियर
7.0-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है SUV में
टाटा नेक्सन EV के केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें एक 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
इसमें सनरूफ के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री मिलती है।
साथ ही सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक SUV दो एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और EBD के साथ ABS सुरक्षा फीचर्स देती हैं।
बैटरी रेंज
कार में मिलती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी
नेक्सन EV में 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जो 129hp और 245Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
वहीं, यह दो ड्राइव मोड विकल्पों और सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
नेक्सन सिर्फ 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तक है।
अगर चार्जिंग की बात करें तो DC फास्ट चार्जर के जरिए यह 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
कीमत
क्या होंगी नेक्सन EV की नई कीमत?
XZ+ वैरिएंट की कीमत 15.56 लाख रुपये से बढ़कर अब 15.65 लाख रुपये हैं, जबकि टॉप-स्पेक XZ+ लक्स ट्रिम 16.65 लाख रुपये में उपलब्ध है, दोनों की कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
इसके अलावा नेक्सन EV का बेस मॉडल XM अब भी 13.99 लाख रुपये से शुरू है और इसका टॉप-एंड मॉडल XZ+ लक्स डार्क 16.85 लाख रुपये की रेंज में आता है।
टाटा से इलेक्ट्रिक EV को 29,500 रुपये के मासिक प्लान के आधार पर भी खरीदा जा सकता है।