#NewsBytesExplainer: क्या है कोरोना वायरस का BA.2.86 वेरिएंट, जिसकी WHO कर रहा निगरानी?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस के नए BA.2.86 वेरिएंट की निगरानी कर रहा है। अमेरिका समेत कुछ देशों में ही यह नया वेरिएंट पाया गया है। WHO ने कहा है कि इस नए वेरिएंट के म्यूटेशन और प्रभाव को समझने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है। स्वास्थ्य एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि नए वेरिएंट में तेजी से म्यूटेट होने की क्षमता है। आइए BA.2.86 वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है BA.2.86 वेरिएंट?
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, नया BA.2.86 वेरिएंट ओमिक्रॉन के XBB वेरिएंट का ही एक म्यूटेट वेरिएंट है, जो ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.5 में 36 म्यूटेशन के बाद बना है। CDC का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट BA.2.86 की संरचना पिछले सब-वेरिएंट की तरह है। WHO वर्तमान में 3 वेरिएंट को ट्रैक कर रहा है और कुल 7 वेरिएंट की मॉनिटरिंग की जा रही है।
पहली बार कहां और कब मिला BA.2.86 वेरिएंट ?
CDC के अनुसार, अब तक यह वेरिएंट इजरायल, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया है। BA.2.86 पहली बार 24 जुलाई को रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद 17 अगस्त से WHO ने नए वेरिएंट को अपनी निगरानी में रखा है। CDC ने बताया है कि वह नए वेरिएंट को समझने के लिए जानकारी इकट्ठा कर रहा है। इसका डाटा सामने आने के बाद ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
विशेषज्ञों ने नए वेरिएंट पर क्या कहा?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूस्टन मेथोडिस्ट में डायग्नोस्टिक माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सा निदेशक डॉ एस वेस्ले लॉन्ग ने कहा कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.5 में म्यूटेशन से बना है। उन्होंने कहा, "मेरी सबसे बड़ी चिंता ये है कि नया वेरिएंट कोरोना संक्रमण के मामलों में और अधिक वृद्धि का कारण बन सकता है। कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अभी भी सामान्य तौर पर इससे लड़ने में मदद में कारगर है।"
नए वेरिएंट की सिक्वेंसिंग के मिलेगी अधिक जानकारी- विशेषज्ञ
फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर के वायरोलॉजिस्ट जेसी ब्लूम ने कहा कि सबसे अधिक संभावना ये है कि नया वेरिएंट वर्तमान में हावी वेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में कम संक्रामक होगा। उन्होंने कहा, "कभी-कभी एक नए वेरिएंट को व्यापक रूप से फैलने में समय लगता है। इस वेरिएंट में म्यूटेशन से आगे क्या होगा, इसका पता अधिक सिक्वेंसिंग करके ही लगाया जा सकता है। हम अभी पहले ही कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते।"
अमेरिका समेत कई देशों में EG.5 वेरिएंट के भी बढ़े हैं मामले
नए वेरिएंट के पहले EG.5 वेरिएंट के कारण भी दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हुई है। यह वेरिएंट भी ओमिक्रॉन के मूल XBB वेरिएंट का ही एक म्यूटेशन है। EG.5 वेरिएंट के सबसे अधिक मामले अमेरिका में मिले हैं और जुलाई में इस वेरिएंट के कारण 9,000 से अधिक संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। यह वेरिएंट अमेरिका के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और कनाडा समेत अन्य देशों में भी मिल चुका है।
दुनियाभर में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
WHO के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 12 जून से 9 जुलाई के बीच 7.94 लाख नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में 10 जुलाई से 6 अगस्त के बीच संक्रमण के 15 लाख नए मामले सामने आए, जो पहले 28 दिनों की तुलना में काफी अधिक है। हालांकि, इस दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 57 प्रतिशत कम है।