कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 7,830 संक्रमित, सक्रिय मामले 40,000 के पार
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए, जबकि 16 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 2,14,242 लोगों की जांच की गई। अब तक भारत में कुल 5,31,016 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 220,66,24,326 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
महाराष्ट्र और केरल में आ रहे सबसे अधिक मामले
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल राज्य में सामने आ रहे हैं। बुधवार को केरल में 1,881 मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 919 रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 980 मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण की दर बढ़कर 26 प्रतिशत हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर दो दिवसीय मॉक ड्रिल भी कई राज्यों में की गई।