
हवाई: जंगल में आग लगने पर सायरन न बजाने वाले आपातकालीन प्रबंधन प्रमुख ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
अमेरिका के हवाई राज्य के माउई के जंगलों में लगी भीषण आग के मामले में आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हरमन अंदाया ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी संकट के समय सायरन न बजाने को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
अंदाया ने एक दिन पहले कहा था कि सायरन न बजाने को लेकर उनको कोई खेद नहीं।
BBC के मुताबिक, अंदाया के पास आपातकालीन प्रबंधन में पूर्व अनुभव नहीं था। उन्होंने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया।
इस्तीफा
सायरन बजाने से बच सकती थी कई लोगों की जान
रिपोर्ट के मुताबिक, द्वीप के चारों ओर 80 सायरन हैं, जिनका हर महीने की पहली तारीख को परीक्षण किया जाता है। इनकी 60 सेकेंड की आवाज लाहिना में जीवन का जरूरी हिस्सा बन गई है, लेकिन जिस दिन जंगल में आग लगी, उस दिन यह सायरन बंद रहे।
हवाई के निवासियों ने बताया कि सायरन बजने से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि सायरन आने वाले खतरे के बारे में जरूरी चेतावनी के लिए है।
हादसा
अग्निकांड में 111 लोगों की मौत, 1,000 से अधिक लापता
अमेरिका के हवाई में माउई के जंगलों में पिछले हफ्ते भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से करीब 111 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक लापता हैं। इसे अमेरिका की पिछली एक सदी की सबसे भयानक आग त्रासदी बताया जा रहा है।
आग लगने के दौरान द्वीप पर आपातकालीन सायरन न बजने से ज्यादा लोग इसका शिकार हो गए। यह सायरन द्वीप पर 1946 में आई सुनामी के बाद लगाए गए थे।