Page Loader
कोरोना वायरस: देश में दैनिक मामलों में वृद्धि जारी, बीते दिन मिले 10,158 नए मरीज
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है (तस्वीर: pixabay)

कोरोना वायरस: देश में दैनिक मामलों में वृद्धि जारी, बीते दिन मिले 10,158 नए मरीज

लेखन गजेंद्र
Apr 13, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले 7,830 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 2,29,258 लोगों की जांच की गई। अब तक भारत में कुल 5,31,035 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 220,66,24,653 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

संक्रमण

पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि काफी तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन का XBB.1.16 सब-वेरिएंट चिंता का कारण नहीं है और जो वैक्सीन लगाई गई हैं, वो उसके खिलाफ प्रभावी हैं। बता दें कि मामलों में XBB.1.16 की हिस्सेदारी फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गई, लेकिन अस्पताल में इससे भर्ती होने और मौत के मामले नहीं बढ़े हैं।