Page Loader
अमेरिका: कोरोना वायरस महामारी की वजह से 3 साल से लागू राष्ट्रीय आपातकाल हटाया गया
अमेरिका में 3 साल से लागू राष्ट्रीय आपातकाल हटाया गया (तस्वीर: ट्विटर/@POTUS)

अमेरिका: कोरोना वायरस महामारी की वजह से 3 साल से लागू राष्ट्रीय आपातकाल हटाया गया

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2023
09:51 am

क्या है खबर?

अमेरिका में तीन साल से लागू राष्ट्रीय आपातकाल और कोविड पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को राष्ट्रपति जो बाइडन ने हटाने का आदेश दिया है। यह आपातकाल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने जनवरी, 2020 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया था। बाइडन प्रशासन ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह कोरोना मामलों की समीक्षा के बाद इसे 11 मई से हटा देगा, लेकिन अब उन्होंने 10 अप्रैल को ही इसे हटा दिया।

राहत

हर तीन महीने बाद बढ़ाया जा रहा था राष्ट्रीय आपातकाल

अमेरिका में जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता दिखता और नए वेरिएंट्स का हमला होता तो इस आपातकाल को तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया जाता था। आपातकाल खत्म होने से अब लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। इसके अलावा अस्पताल भी अपने भुगतानों से संबंधित मामलों को निपटा सकते हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ने आपातकाल हटाने के जिस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, वह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट दोनों में पास हो चुका था।