Page Loader
कोरोना के XBB वेरिएंट को लेकर वायरल हुआ यह व्हाट्सऐप मैसेज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया फर्जी
कोरोना के XBB वेरिएंट को लेकर व्हाट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है। (तस्वीर: अन्प्लाश)

कोरोना के XBB वेरिएंट को लेकर वायरल हुआ यह व्हाट्सऐप मैसेज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया फर्जी

Dec 22, 2022
05:38 pm

क्या है खबर?

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण भारत सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए राज्यों को निर्देश दिया है कि पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई जाए। कोविड के डर के बीच, XBB सब-वेरिएंट को लेकर एक व्हाट्सऐप मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने फर्जी बताया है।

जानकारी

वायरल व्हाट्सऐप मैसेज में क्या कहा गया?

वायरल व्हाट्सऐप मैसेज में यह दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन का नया XBB सब-वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले अधिक खतरनाक है। वायरल मैसेज यह भी चेतावनी दी गई है कि इसके लक्षण अन्य सब-वेरिएंट से काफी अलग हैं और इसका सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि वर्तमान डाटा यह सुझाव नहीं देता है कि XBB, ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक घातक है।

ट्विटर पोस्ट

वायरल व्हाट्सऐप मैसेज