Page Loader
WHO ने कोरोना की उत्पत्ति पर अध्ययन के लिए चीन से डाटा साझा करने को कहा
WHO ने चीन से कोविड-19 का डाटा साझा करने को कहा

WHO ने कोरोना की उत्पत्ति पर अध्ययन के लिए चीन से डाटा साझा करने को कहा

लेखन गजेंद्र
Dec 15, 2022
03:01 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में अपना कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर अध्ययन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष डॉ टेड्रोस अधेनोम गैब्रेयसस ने चीन से डाटा साझा करने को कहा है। इससे पहले अमेरिका के एक शोधकर्ता ने दावा किया था कि यह वायरस मानव निर्मित है जो चीन के वुहान वायरोलॉजी संस्थान से लीक हुआ था। वुहान के थोक सीफूड मार्केट में दिसंबर, 2019 में वायरस सामने आया था जिसे उन्होंने निमोनिया जैसा बताया था।

चिंताजनक

चुनौतियों के बीच अब भी समझने की जरूरत कि यह शुरू कैसे हुआ- गैब्रेयेसस

ग्रैबेयेसस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम 2023 में भी कई अनिश्चितताओं और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कम आय वाले देशों में हर पांच में से सिर्फ एक व्यक्ति को वैक्सीन लग पाई है। कोरोना के निदान और उपचार की पहुंच अस्वीकार्य रूप से असमान बनी हुई है।" उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद की स्थिति का बोझ भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अब भी यह समझने की जरूरत है कि यह कैसे शुरू हुआ।