
फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट: आर प्रगनानंदा ने किया कमाल, विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को दी मात
क्या है खबर?
19 साल के स्टार भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में जोरदार प्रदर्शन करते हुए विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को चौथे दौर में मात दी। इस मुकाबले में प्रगनानंदा ने नॉर्वे के दिग्गज खिलाड़ी को मात्र 39 चालों में पराजित कर दिया। यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। भारत के युवा खिलाड़ियों के खिलाफ कार्लसन की लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं।
जीत
प्रगनानंदा ने अपने करियर में ये अध्याय जोड़ा
सफेद मोहरों से खेलते हुए प्रगनानंदा ने शुरुआत से अंत तक मैच पर पकड़ बनाए रखी और 93.9 प्रतिशत की शानदार सटीकता हासिल की, जबकि कार्लसन की सटीकता 84.9 प्रतिशत की रही। 10 मिनट + 10 सेकंड इन्क्रिमेंट वाले इस मुकाबले में उन्होंने 5 बार के विश्व चैंपियन को आत्मविश्वास और संतुलन से मात दी। प्रगनानंदा ने अपने शानदार करियर में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। अब उन्होंने कार्लसन को क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों प्रारूपे में हराया है।
बाहर
टूर्नामेंट से बाहर हुए कार्लसन
प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट की शुरुआत अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ से की, फिर असौबायेवा पर जीत दर्ज की। तीसरे राउंड में भी उन्होंने ब्लैक मोहरों से खेलते हुए केमर को हराया और चौथे राउंड में कार्लसन को चौंका दिया। पेरिस और कार्लस्रुहे में फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले और अंकतालिका में शीर्ष पर रहे कार्लसन लास वेगास में खिताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं। ये टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर है।
मात
डी गुकेश ने भी कार्लसन को हराया था
हाल ही में डी गुकेश ने भी कार्लसन को ग्रैंड शतरंज टूर्नामेंट में हराया था। क्रोएशिया में मुकाबले से पहले कार्लसन ने गुकेश पर तंज कसते हुए उन्हें संभवत: कमजोर खिलाड़ियों में से एक बताया था। हालांकि, गुकेश ने इस सार्वजनिक टिप्पणी का कोई असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया था। उन्होंने जबरदस्त संयम और रणनीति के साथ खेलते हुए 49 चालों में कार्लसन को हार मानने पर मजबूर कर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें जीत का वीडियो
PRAGGNANANDHAA BEAT MAGNUS CARLSEN AT FREESTYLE CHESS. 🇮🇳 pic.twitter.com/bQc9NBx4jd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2025