Page Loader
हमास द्वारा अगवा टैटू कलाकार जर्मन महिला की मौत, निकाली गई थी नग्न परेड
हमास आतंकियों द्वारा अगवा जर्मन महिला की मौत (तस्वीर: एक्स/@IsraelMFA)

हमास द्वारा अगवा टैटू कलाकार जर्मन महिला की मौत, निकाली गई थी नग्न परेड

लेखन गजेंद्र
Oct 30, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच 7 अक्टूबर को इजरायल से अगवा की गई टैटू कलाकार जर्मन महिला शानी लाउक की मौत हो गई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने लाउक की मौत की पुष्टि की। 23 वर्षीय महिला का हमास के आतंकियों द्वारा संगीत समारोह से अपहरण किया गया था। हमास के आतंकियों ने महिला का अपहरण करने के बाद उनको नग्न कर गाजा पट्टी में घुमाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

युद्ध

वीडियो देखकर लोगों का दहला था दिल

7 अक्टूबर को इजरायल में ट्राइब ऑफ सुपरनोवा संगीत समारोह के दौरान हमास के आतंकियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बनाया था, जिसमें जर्मन महिला लाउक भी शामिल थीं। उनके अपहरण के सामने आए वीडियो में एक वाहन पर लड़की को दिखाया गया था। बाद में आतंकी उस लड़की के कपड़े उतारते और उस पर थूकते देखे गए थे। उनके साथ काफी क्रूरता भरा व्यवहार किया गया था। आतंकी उसे इजरायली महिला सैनिक मान रहे थे।

हमला

अब तक 9,000 से अधिक लोग गवां चुके हैं जान

7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 9,000 को पार कर गया है। युद्ध में अब तक इजरायल में लगभग आम 1,405 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि गाजा में 7,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें उसने गाजा में बंधक बना रखा है। युद्ध में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।