इजरायली बलों ने गाजा को 2 हिस्सों में तोड़ा, कहा- जीत तक नहीं रुकेगा युद्ध
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध दिनों-दिन भीषण होता जा रहा है। इजरायली सेना ने रविवार शाम को गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए और जमीनी सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी पूरी कर ली।
इससे गाजा दो हिस्सों में बंट गया है। इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता ने कहा, "आज एक उत्तरी गाजा है और एक दक्षिणी गाजा।"
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दृढ़ता से कहा कि बंधकों को वापस लौटाए जाने तक युद्धविराम नहीं होगा।
रणनीति
रणनीति के तहत गाजा में हमले कर रहे इजरायली बल
इजरायली बल गाजा में एक तय रणनीति के तहत आगे बढ़ते दिख रहे हैं।
पहले उन्होंने उत्तरी गाजा में भारी बमबारी कर नागरिकों से दक्षिण की ओर जाने को कहा।
फिर गाजा शहर पर बड़े स्तर पर जमीनी हमले किए। जमीनी हमले के तहत वो हमास के भूमिगत नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
IDF प्रवक्ता रियर एडम डेनियल हागारी ने कहा, "सेना जमीन के नीचे और ऊपर, आतंकी बुनियादी ढांचे पर व्यापक हमले कर रही है।"
हमले
इजरायली बलों का दावा- उत्तरी गाजा में कभी भी हमला करने को तैयार
इजरायली बलों का दावा है कि वो किसी भी वक्त उत्तरी गाजा में हमले को तैयार हैं।
उनका कहना है कि वह गाजा पट्टी और सीमाओं पर बेहतर सुरक्षा स्थिति बहाल करना चाहते हैं और इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इजरायल ने रविवार को दावा किया कि उत्तर में सेना भेजने के बाद वहां 2,500 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है।
हालात
गाजा में हालात चिंताजनक
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, हमास को खत्म करने के लिए इजरायल गाजा पर लगातार हमला कर रहा है, जिससे शहर बिखर गया है।
निवासी सुहाद ज़ोरोब ने दक्षिण की ओर भागते हुए कहा, "हमने सड़कों पर शव देखे। हमने टैंक देखे, जो हमसे केवल एक सड़क दूर थे।"
गाजा में खाद्य, जल, बिजली और ईंधन की समस्या बढ़ गई है।
कई परिवारों से घर की छत छिन चुकी है और लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है।
चिंता
गाजा के हालातों पर वैश्विक समुदाय चिंतित
फ्रांसीसी विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कतर के दौरे के दौरान गाजा में तत्काल, टिकाऊ और मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया, जिससे युद्धविराम हो सके।
मिस्र समेत कई देश ने भी गाजा के हालातों पर चिंता जताते हुए युद्धविराम का आह्वान किया।
अमेरिका और यूरोप के कई देशों में फिलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
हालांकि, इन सबके बावजूद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू युद्ध न रोकने के अपने रुख पर कायम हैं।
जानकारी
जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती, युद्ध जारी रहेगा- नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "हम अपने दुश्मनों और मित्रों दोनों से ही स्पष्ट कहना चाहते हैं कि हमास जब तक पुरी तरह खत्म नहीं हो जाता, जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती, तब तक युद्ध जारी रहेगा।"
मौत
युद्ध में अब तक 11,308 से अधिक की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक 11,308 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं।
दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 9,770 लोग मारे गए हैं। इनमें 4,008 बच्चे शामिल हैं, जो इस जंग का शिकार हुए हैं। गाजा में 32,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इसके अलावा इजरायल में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।