
#NewsBytesExplainer: कैसे अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास में युद्धविराम समझौता हुआ?
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई के बदले में अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बन गई है।
समझौते के तहत हमास इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा और बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर 4 दिन के लिए युद्धविराम करेगा।
खबर है कि युद्धविराम आगे भी बढ़ सकता है और हर 10 बंधकों की रिहाई पर इजरायल एक अतिरिक्त दिन युद्धविराम रखेगा।
आइए समझते हैं कि दोनों के बीच युद्धविराम पर सहमति कैसे बनी।
शुरुआत
कैसे हुई बातचीत की शुरुआत?
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिससे युद्ध की शुरुआत हुई। इसके कुछ दिनों बाद ही कतर ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वो बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए सलाहकारों की एक छोटी टीम बनाए।
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कतर के अमीर और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की थी। ये पूरी प्रक्रिया बेहद जटिल रही और इसे गोपनीय रखा गया।
टीम
अमेरिका की ओर से चर्चा में कौन शामिल थे?
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) निदेशक बिल बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, उनके डिप्टी जॉन फाइनर और मध्य-पूर्व में अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क सहित कई लोग इस बातचीत में शामिल थे।
ये टीम सुलिवन के निर्देश पर मैकगर्क और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक अन्य अधिकारी जोश गेल्टजर ने बनाई थी। बेहद कम लोगों को इसके बारे में जानकारी थी क्योंकि कतर और इजरायल ने अत्यधिक गोपनीयता की मांग की थी।
रिहाई
अमेरिकी बंधकों की रिहाई के बाद बढ़ीं समझौते की उम्मीदें
18 अक्टूबर को बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू से तेल अवीव में मुलाकात की थी।
इसके 5 दिन बाद अमेरिका कतर के साथ मिलकर 2 अमेरिकी बंधकों को हमास की गिरफ्त से रिहा कराने में सफल हो गया। इससे अमेरिका का कतर के उपर भरोसा बढ़ गया।
बाइडन को भरोसा हुआ कि कतर एक टीम के जरिए बंधकों की रिहाई संभव करा सकता है। इसके बाद CIA निदेशक बर्न्स ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक को बातचीत में शामिल किया।
कतर
बाइडन कतर से करते रहे लगातार बातचीत
अगले 3 हफ्तों तक बाइडन ने कतर के साथ बातचीत जारी रखी। दूसरी ओर इजरायल पर भी जमीनी सैन्य ऑपरेशन शुरू करने से रोकने का दबाव बनाया गया।
इस बीच हमास ने कहा कि वो महिलाओं और बच्चों को रिहा करने के लिए तैयार है। इसके बाद अमेरिका ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की जानकारी मांगी। इसके लिए बाइडन ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ गुप्त फोन कॉल पर बात की।
नेतन्याहू
14 नवंबर को समझौते पर सहमत हुए नेतन्याहू
हमास ने बाइडन को 50 बंधकों के नाम, लिंग और राष्ट्रीयता समेत कई जानकारियां दीं। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि बंधक अभी जिंदा हैं और बातचीत पर आगे बढ़ा जा सकता है।
14 नवंबर को बाइडन के अनुरोध पर नेतन्याहू ने समझौते पर सहमति जताई। इस बीच गाजा पट्टी में संचार व्यवस्था ठप हो गई और बातचीत रुक गई।
इसके बाद 18 नवंबर को मैकगर्क ने कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और अंत में समझौते पर सहमति बन गई।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग 1,500 इजरायली नागरिक शामिल हैं।
दूसरी ओर इजरायली हमलों में गाजा पट्टी के 14,100 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें 5,600 बच्चे भी शामिल हैं। युद्ध में 1,500 आतंकी और 58 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं।
हमास ने अभी भी करीब 210 लोगों को बंधक बना रखा है। 30 लोग फिलिस्तीनी जिहाद नामक संगठन के कब्जे में हैं।