LOADING...
अमेरिका: यहूदियों का 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर प्रदर्शन, गाजा में युद्धविराम की मांग
अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर यहूदियों का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@jvplive)

अमेरिका: यहूदियों का 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर प्रदर्शन, गाजा में युद्धविराम की मांग

लेखन गजेंद्र
Nov 07, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी में युद्धविराम की मांग को लेकर अमेरिका के यहूदियों ने न्यूयॉर्क के 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यहूदी वॉयस फॉर पीस समूह की ओर से आयोजित किया गया। प्रदर्शन में करीब 500 लोग शामिल हुए। इसमें काली टी-शर्ट पहने प्रदर्शनकारी इजरायल से युद्धविराम और फिलिस्तीनियों को आजाद करने की मांग कर रहे हैं। बैनरों में लिखा है, 'पूरी दुनिया देख रही है।'

विरोध

मैनहटन और वाशिंगटन में भी प्रदर्शन कर चुका है समूह

यहूदी समूह हाल ही में न्यूयॉर्क के मैनहटन में ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल और वाशिंगटन में कैपिटल हिल इमारत में इसी तरह का प्रदर्शन कर चुका है। न्यूयॉर्क हॉर्बर के लिबर्टी द्वीप पर गश्त करने वाली पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है या नहीं, अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि यह संगठन फिलिस्तीनियों के प्रति इजरायली सरकार की नीतियों का विरोध करता है और इसे नस्लवाद बताता है।

ट्विटर पोस्ट

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर प्रदर्शन