मिस्र ने खोली राफा क्रॉसिंग, गाजा से विदेशी नागरिकों का पहला जत्था रवाना
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी में फंसे लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर है।
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र ने युद्ध शुरू होने के बाद बुधवार को पहली बार गाजा से लगती अपनी राफा क्रॉसिंग खोल दी।
इसके बाद गाजा में फंसे सैकड़ों विदेशी नागरिकों ने युद्धग्रस्त क्षेत्र को छोड़ना शुरू कर दिया है।
मिस्र ने इजरायली हमलों में घायल हुए नागरिकों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल खोलने का भी ऐलान किया है।
भीड़
गाजा की तरफ से क्रॉसिंग में प्रवेश करते दिखी भीड़
रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं बताया गया है कि गाजा की दक्षिणी सीमा पर राफा के जरिए कितने लोग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन वीडियो में लोगों की भीड़ को गाजा की तरफ से क्रॉसिंग में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।
एक अनुमान के मुताबिक, 44 देशों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र निकायों और 28 एजेंसियों के पासपोर्ट धारक गाजा पट्टी में धंसे हुए हैं।
लगभग 400 विदेशियों के बुधवार को सीमा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है।
सहायता
मिस्र ने क्यों खोली राफा क्रॉसिंग?
क्रॉसिंग खोलने का निर्णय गाजा में सबसे बड़े शरणार्थी शिविर (जबालिया शिविर) पर इजरायली हमले के कुछ घंटों बाद आया है। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की थी और घायलों के इलाज के लिए अपनी तरफ अस्पताल खोलने की घोषणा की थी।
मिस्र ने कहा था कि गंभीर रूप से बीमार या घायल 81 फिलिस्तीनियों के पहले समूह को बुधवार को चिकित्सा उपचार के लिए मिस्र में घुसने की अनुमति दी जाएगी।
जानकारी
अभी तक केवल राहत सामग्री के लिए खुली थी राफा क्रॉसिंग
बता दें कि अभी तक मानवीय सहायता के 200 से अधिक ट्रक राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र से गाजा में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को मिस्र की तरफ आने की अनुमति नहीं दी गई थी।
शरणार्थी शिविर
गाजा के शरणार्थी शिविर पर हमले में 50 से अधिक की मौत
इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा स्थित जबालिया शरणार्थी शिविर पर किए गए हमले में 50 लोग मारे गए हैं, जिनमें हमास का कमांडर भी शामिल है। ये गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है।
इजरायल ने कहा कि युद्ध में उसके भी 2 सैनिक मारे गए हैं। ऑपरेशन में हवाई हमले की मदद से जमीनी बलों ने एक परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया।
इजरायल ने कहा कि हमास के आतंकी इसे अड्डे के तौर पर इस्तेमाल करते थे।
मौत
युद्ध में अब तक 10,063 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के युद्ध में 29 अक्टूबर तक 10,063 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं।
दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 8,525 लोग मारे गए हैं और 21,543 से अधिक घायल हुए हैं।
हमास ने इजरायल के 224 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिन्हें छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।