Page Loader
इजरायल ने तेज किए जमीनी हमले, गाजा में पहुंचा राहत सामग्री का सबसे बड़ा काफिला
गाजा पट्टी में तेज हुई मानवीय सहायता

इजरायल ने तेज किए जमीनी हमले, गाजा में पहुंचा राहत सामग्री का सबसे बड़ा काफिला

लेखन महिमा
Oct 30, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच आज गाजा पट्टी में राहत सामग्री का सबसे बड़ा काफिला भेजा गया है। 30 से ज्यादा ट्रक मानवीय सहायता सामग्री लेकर गाजा में दाखिए हुए हैं। हालांकि, इजरायल ने गाजा में जंग के दूसरे चरण में जमीनी हमलों को और तेज कर दिया है। इस बीच अमेरिका ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वो अपने सनिकों को इजरायल भेजने की कोई योजना नहीं बना रहा है।

सेना

अमेरिका ने कहा- सैनिक भेजने की कोई योजना नहीं

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस स्पष्ट किया है कि अमेरिका की इजरायल या गाजा में सैनिकों को भेजने की कोई योजना नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है और न इरादा कि हम सैनिकों को इजरायल या गाजा में भेजें। अमेरिका केवल इजरायल की सलाह, उपकरणों और राजनयिक स्तर पर सहायता कर रहा है।" उन्होंने कहा कि "इजरायल का हक है कि वो अपनी रक्षा करे।"

सहायता

गाजा में भेजे गए मानवीय सहायता के साथ 30 से अधिक ट्रक

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मानवीय सहायता के साथ 30 से अधिक ट्रक रविवार को गाजा में प्रवेश कर गए हैं, जो युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा काफिला है। व्हाइट हाउस ने भी गाजा में मानवीय सहायता को और तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजा बढ़ रहे मानवीय संकट को लेकर एक आपातकालीन बैठक कर सकती है।

सेवा

2 दिन के ब्लैकआउट के बाद गाजा में आंशिक तौर पर बहाल हुई संचार-इंटरनेट सेवा

गाजा में 2 दिन के इंटरनेट और संचार ब्लैकआउट के बाद रविवार को ये सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी गई हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि अमेरिका ने गाजा पट्टी में बंद की गई संचार सेवा को बहाल करने के लिए इजरायल पर दबाव डाला था। इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर बात भी की।

हमला

इजरायल ने सीरिया और लेबनान में आतंकी ठिकानों पर किया हमला

इजरायल ने सीरिया और लेबनान में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले किये हैं। इजरायली सेना (IDF) ने कहा कि दक्षिणी सीरिया के जिस इलाके से इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च किया गया था, वहां लड़ाकू विमानों से हमला किया गया है। इसके अलावा रॉकेट हमले के जवाब में लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया गया है। IDF ने कहा कि हमास के खिलाफ देश के आक्रामक हमले पूरे मध्य-पूर्व में व्यापक संघर्ष में बदल सकते हैं।

आतंकी

इजरायल का दावा- गाजा में दर्जनों आतंकियों को मार गिराया

इजरायल के सुरक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के दर्जनों आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान एक टैंक दुर्घटना में एक सैनिक की मौत हुई है। इजरायल ने ऑपरेशनल कमांड सेंटर, ऑब्जर्वेशन पोस्ट और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट सहित 600 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "हम धीरे-धीरे गाजा पट्टी में जमीनी गतिविधि और अपनी सेना का दायरा बढ़ा रहे हैं।"

मौत

अब तक 9,543 लोगों की हुई मौत

7 अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध में 29 अक्टूबर तक 9,543 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं 5,431 घायल हुए हैं। दूसरी ओर, इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 8,005 लोग मारे गए हैं 21,000 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा पट्टी की 1,83,000 अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हमास ने इजरायल के 229 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है।