#NewsBytesExplainer: लोगों की पसंदीदा स्पोर्ट्स बाइक है TVS अपाचे, जानिए कैसे हुई लोकप्रिय
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर की अपाचे बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। कंपनी ने इस बाइक को करीब 18 साल पहले लॉन्च किया गया था। जबरदस्त लुक, किफायती दाम और दमदार परफॉरमेंस के कारण देश में TVS अपाचे का जबरदस्त क्रेज है। TVS ने इसे खास बजाज पल्सर को टक्कर देने के लिए उतारा था। आइये जानते है कि इस बाइक का सफर कैसा रहा है।
2006 में लॉन्च हुई थी यह बाइक
TVS मोटर कंपनी ने अपनी अपाचे बाइक को सबसे पहले साल 2005 में बिक्री के लिए उतारा था। कंपनी ने इसे 147cc इंजन के साथ लॉन्च किया था। इससे पहले देश में स्पोर्टी लुक वाली बजाज पल्सर और हीरो करिज़्मा बिक्री के लिए उपलब्ध की थी। ऐसे में कंपनी ने युवाओं की अधिक स्पोर्टी, आकर्षक और दमदार मोटरसाइकिल की तलाश को जाना और अपाचे बाइक को लॉन्च किया। उस समय कंपनी ने अपाचे को मात्र 81,490 रुपये में उतारा था।
समय-समय पर अपडेट हुई है TVS अपाचे बाइक
साल 2005 में आई अपाचे को 2007 में पहला अपडेट मिला और इसमें 160cc इंजन जोड़ा गया। इसी साल पेस्टल डिस्क ब्रेक पाने वाली यह देश की पहली बाइक बनी। साल 2009 में अपाचे सीरीज का RTR 180 वर्जन लॉन्च हुआ। साल 2012 में इस बाइक का फेसलिफ्ट मॉडल उतारा गया, जिसमें अपाचे के लुक को अपडेट मिला। 2016 में TVS में RTR 200 उतारी। साल 2017 में कंपनी ने RR 310 और 2023 में RTR 310 लॉन्च की।
वैश्विक बाजार में हो चुकी है बाइक की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री
TVS अपनी अपाचे बाइक्स की बिक्री भारत सहित 60 देशों में करती है और हर जगह यह लोगों को पसंद आती है। वैश्विक बाजार में पिछले 18 वर्षों में अब तक इस बाइक की लगभग 50 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी हर महीने अपनी अपाचे सीरीज की बिक्री हजारों की संख्या में करती है, वहीं इनकी हजारों यूनिट्स दूसरे देशों में निर्यात भी किये जाते हैं।
कैसे लोकप्रिय हुई यह बाइक?
TVS अपाचे एक बजट सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक है और यही वजह है कि यह आम आदमी की पहुंच में है। बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण लगातार इस बाइक की लोकप्रियता बनी रही। इसके सेकेंड हैंड मॉडल की भी खूब मांग है। दमदार इंजन के कारण TVS अपाचे इस रेंज की बजाज पल्सर बाइक की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती है। यही वजह है कि ग्राहक इस बाइक की ओर आकर्षित हुए और धीरे-धीरे इसकी बिक्री बढ़ने लगी।
अपाचे सीरीज के तहत आई है देश की पहली इथनॉल बाइक
साल 2019 में कंपनी ने अपनी TVS अपाचे RTR 200Fi 4V बाइक लॉन्च की, जो E100 फ्यूल पर चलने में सक्षम है। बता दें कि पूरी तरह से इथेनॉल से चलने वाली यह देश की पहली बाइक है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बाइक आपके RTR 200 से सामान है और इसमें 197.4cc का इंजन दिया गया है। देश में इस बाइक को 1.2 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उतारा गया था।
कैसी दिखती है TVS अपाचे बाइक?
TVS अपाचे में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक फिनिश वाली सिंगल-पीस सीट, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRL के साथ LED हेडलाइट और 'बुलपप' एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। इसमें लाल और काले रंग के अलॉय रिम्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें मैट ब्लैक स्पेशल, शाइनिंग ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग के विकल्प में आती है। अपनी दमदार लुक के कारण यह युवाओं की पसंद बनी है।
TVS अपाचे सीरीज में हैं कई इंजनों के विकल्प
TVS मोटर अपने अपाचे सीरीज के तहत, RTR 160, RTR 160 4V, RR310 RTR 200 4V, RTR 180 और RTR 310 की बिक्री करती है। कंपनी ने इन बाइक्स में क्रमशः 159cc, 159cc, 312cc, 197cc, 177cc और 312cc इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं। ये सभी बाइक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती हैं और ट्रांसमिशन के लिए इनमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के साथ-साथ अपाचे सीरीज की बाइक अच्छा माइलेज भी देती हैं।
TVS अपाचे बाइक में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और TVS अपाचे को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल/ड्यूल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। यह सेटअप आरामदायक है और राइडर को लंबी राइड के दौरान थकान नहीं होने देता।
क्या है TVS अपाचे बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में TVS अपाचे 160 इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी कीमत 1.19 लाख रुपये है। साथ ही RR310 इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक है, जो 2.71 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है।