Page Loader
बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, रिपोर्ट में विराट कोहली का भी जिक्र
बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट सामने आई है (फाइल तस्वीर)

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, रिपोर्ट में विराट कोहली का भी जिक्र

लेखन आबिद खान
Jul 17, 2025
11:38 am

क्या है खबर?

बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप दी है। इसमें सरकार ने भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार बताया है। सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय परेड के लिए लोगों को 'एकतरफा' और पुलिस से अनुमति लिए बिना आमंत्रित किया था। बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट

पुलिस ने नहीं दी थी आयोजन की अनुमति

रिपोर्ट में कहा गया है कि RCB प्रबंधन ने 3 जून को पुलिस से संपर्क किया था और विजय परेड के बारे में बताया था। हालांकि, ये केवल एक सूचना था, जिसमें अनुमति नहीं मांगी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बावजूद ये आयोजन किया गया और RCB ने 4 जून को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से परेड का प्रचार किया और लोगों को आमंत्रित किया, जो भीड़ प्रबंधन में विफलता का कारण बना।

कोहली

रिपोर्ट में विराट कोहली का भी जिक्र

रिपोर्ट में कहा गया है कि RCB ने 4 जून की सुबह 8 बजे सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट की, जिसमें परेड की जानकारी को दोहराया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को सुबह 8:55 बजे RCB ने सोशल मीडिया पर टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया। इसमें कहा गया कि टीम इस जीत का जश्न 4 जून को बेंगलुरु में अपने प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती है।

बड़ी बातें

जानें रिपोर्ट की बड़ी बातें

आयोजन में डिजिटल टिकटों के बजाय फिजिकल टिकटों का उपयोग किया गया, जिससे अव्यवस्था बढ़ी। RCB ने दोपहर में अचानक स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास की घोषणा की। इससे अफरा-तफरी मची। उम्मीद से ज्यादा भीड़ आने से व्यवस्था चरमराई। RCB, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और आयोजक के बीच समन्वय की भारी कमी रही। गेट खोलने में देरी और अव्यवस्था से भगदड़ मची, जिसमें 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

विधानसभा

आज विधानसभा में पेश की जा सकती है रिपोर्ट

ये रिपोर्ट सेवानिवृत्त जस्टिस जॉन माइकल डी'सुन्हा के नेतृत्व वाला एक-सदस्यीय न्यायिक आयोग ने पेश की है। इसे 11 जुलाई को कानूनी सलाहकार और विधायक एएस पोन्नन्ना और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश सहित प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा गया था। तब सरकार ने कहा था कि रिपोर्ट को 17 जुलाई को विधानसभा में पेश किया जाएगा और इस पर सदन में चर्चा होगी। सिद्धारमैया ने कहा था, "रिपोर्ट पर कैबिनेट फैसला करेगा।सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी।"

घटना

भगदड़ में मारे गए थे 11 लोग 

IPL 2025 का विजेता बनने के बाद RCB ने 4 जून को बेंगलुरु में विजय जुलूस निकालने का फैसला किया था। को खुली बस में विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था, जहां 3 लाख लोग इकट्ठा थे। वो अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की करने लगे। इससे भगदड़ मची और 11 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 55 घायल हो गए। पुलिस ने RCB, KSCA और अन्य पर FIR दर्ज कर जांच CID को सौंपी थी।