Page Loader
तुर्की: फिलिस्तीन समर्थकों ने की अमेरिकी सैन्य अड्डे में घुसने की कोशिश, देखें वीडियो
तुर्की में अमेरिकी एयरबेस में घुसे फिलिस्तीन समर्थक (तस्वीर: एक्स/@MiddleEastEye)

तुर्की: फिलिस्तीन समर्थकों ने की अमेरिकी सैन्य अड्डे में घुसने की कोशिश, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Nov 06, 2023
03:58 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन के गाजा पर बातचीत के लिए तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचने से पहले फिलिस्तीन समर्थकों ने यहां एक अमेरिकी सैन्य अड्डे में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। इस दौरान भीड़ नारे लगाते रही। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें फिलिस्तीन समर्थकों की जबरदस्त भीड़ दिख रही है।

समर्थन

तुर्की कर रहा गाजा का समर्थन

तुर्की की एजेंसी ह्यूमैनिटेरियन रिलीफ फाउंडेशन (IHH) ने इजरायल और अमेरिका के विरोध में दक्षिणी तुर्की के अदाना प्रांत में इंसर्लिक सैन्य अड्डे पर भीड़ जमा की थी। अमेरिका यहां से सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (IS) से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की मदद करता है। बता दें कि गाजा में मानवीय संकट को देखते तुर्की ने इजरायल की जमकर आलोचना की है और वह द्विराष्ट्र सिद्धांत के तहत फिलिस्तीन देश के निर्माण का समर्थक है।

ट्विटर पोस्ट

फिलिस्तीन समर्थक सैन्य अड्डे में घुसे