#NewsBytesExplainer: कार में आने वाला हिल असिस्ट फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है?
आज के दौर में गाड़ियां नए-नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही हैं। वाहन बनाने वाली कंपनियां भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हिल असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियां लोगों के बीच पेश कर रही हैं। अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिनको इस फीचर के बारे में पता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए हमने कार गाइड में हिल असिस्ट के बारे में बताया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या होता है हिल असिस्ट कंट्रोल?
हिल होल्ड कंट्रोल एक ड्राइवर असिस्ट सिस्टम है, जो कार को ऊंची सड़क से पीछे या आगे की तरफ जाने से रोकता है। जब आप ढलान वाली जगह से गाड़ी चलाना शुरू करते हैं तो आप क्लच और ब्रेक को छोड़ते हैं और फिर से एक्सीलेटर दबाते हैं। ऐसे में आपकी कार पीछे जा सकती है। हिल होल्ड कंट्रोल फीचर कार चालक को थोड़ा अधिक समय देता है और कार को पीछे जाने से रोकने में मदद करता है।
होल्ड कंट्रोल के मुख्य पार्ट्स क्या हैं?
हिल असिस्ट कंट्रोल गाड़ियों में कई पार्ट्स के साथ मिलकर काम करता है। इसमें क्लच की जानकारी के लिए क्लच डिटेक्शन, सामने की तरफ गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए इंक्लाइन डिटेक्शन, इंजन पावर की जानकारी के लिए इंजन टॉर्क डिटेक्शन, समय पर ब्रेक लगाने और गाड़ी को पीछे या आगे जाने से रोकने के लिए ब्रेक डिटेक्शन, फॉरवर्ड और बैकवर्ड रोल डिटेक्शन मिलते हैं, जो ढलान में गाड़ी को जगह से नहीं हिलने देते।
कैसे काम करता है हिल होल्ड कंट्रोल?
हिल असिस्ट कंट्रोल के डिटेक्शन सिस्टम गाड़ी को चालक की अनुमति के बिना पीछे या आगे जाने की जानकारी गाड़ी में लगे कंप्यूटर को देते हैं, जिससे गाड़ी अपनी जगह से हटती है तो ऑटोमैटिक रूप से ब्रेक लग जाता है। दूसरी तरफ जब भी चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक्सीलेटर दबाता है तो यह फीचर अपने आप बंद हो जाता है और गाड़ी आगे बढ़ने लगती है। हिल होल्ड को एक बटन दबाकर एक्टिवेट किया जाता है।
वाहनों में क्यों जरूरी है हिल होल्ड?
हिल असिस्ट फीचर दुर्घटना से बचने के लिए बहुत जरूरी है। पुरानी गाड़ियों में ऊंचाई और ढलान पर ड्राइविंग करते समय ब्रेक जैसे ही छोड़ते हैं उसी समय गाड़ी रफ्तार पकड़ लेती है। ऐसे में नए चालक के लिए वाहन नियंत्रित करना काफी कठिन हो जाता है और यह घातक दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। यहीं काम आता है हिल असिस्ट, जो चालक का गाड़ी पर कंट्रोल बनाए रखता है।
हिल होल्ड कंट्रोल के क्या हैं फायदे?
हिल असिस्ट फीचर का पहला फायदा तो यह है कि इससे पहाड़ी इलाके में ड्राइविंग करना आसान हो जाती है। यह फीचर उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होता है, जिन्होंने नई ड्राइविंग सीखी है। हिल होल्ड कंट्रोल का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब चढ़ाई करते वक्त आपकी कार पीछे की तरफ खिसकेगी तो ये फीचर आपकी कार को पीछे वाली कार से टकराने नहीं देगा, जिससे कोई नुकसान नहीं होगा।
इन गाड़ियों में मिलता है हिल असिस्ट
भारतीय बाजार में ऐसी कई बजट सेगमेंट की गाड़ियां हैं, जिनमें यह फीचर स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। बता दें कि 5.47 लाख की शुरुआती कीमत वाली मारुति सुजुकी सेलेरियो, 5.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली रेनो और 5.92 लाख रुपये मारुति सुजुकी स्विफ्ट में यह फीचर मिलता है। इसके अलावा हुंडई i20, वेन्यू , टाटा नेक्सन, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी गाड़ियों में भी यह फीचर दिया गया है।